न्यूज डेस्क (ओंकारनाथ द्विवेदी): जम्मू-कश्मीर के चार पूर्व विधायक और एक मौजूदा जिला विकास परिषद सदस्य उन कई नेताओं में शामिल हैं जो आज (7 अगस्त 2023) नई दिल्ली में कांग्रेस (Congress) में शामिल होने वाले हैं। पूर्व एमएलसी नरेश गुप्ता, पूर्व विधायक यशपाल कुंडल, पूर्व विधायक सोपोर हाजी अब्दुल रशीद, पूर्व एमएलसी शाम लाल बघाट और तरणजीत सिंह टोनी (डीडीसी सदस्य) समेत कई अन्य नेता कांग्रेस में शामिल होने के लिये तैयार हैं। आज कांग्रेस पार्टी ने उनके स्वागत के लिये पार्टी कार्यालय में विशेष इंतज़ाम किये है।
इनमें से तीन पूर्व विधायक गुलाम नबी आज़ाद (Ghulam Nabi Azad) की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी (DPAP- Democratic Progressive Azad Party) के साथ थे। इस इस्तीफे को आजाद की अगुवाई वाले डीपीएपी के लिये बड़ा झटका माना जा रहा है, जिसका गठन उन्होंने कांग्रेस छोड़ने के बाद किया था।
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि कांग्रेस ने अपने कई नेताओं के साथ खुली बातचीत के रास्ते खोले हुए है, जिन्होंने 5 अगस्त 2019 के बाद पार्टी छोड़ दी थी। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के हवाले से कहा गया ”हमें कई नेताओं की वापसी की उम्मीद है।”
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने कथित तौर पर कहा कि, “जम्मू-कश्मीर के हर जिले से हर दिन लोग हमारी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। आज AAP और DPAP के कई पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक और नेता कांग्रेस में शामिल हुए हैं। ये अच्छी चीज है। आगामी चुनाव में कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में नंबर एक पार्टी बनेगी।”
5 अगस्त 2019 को जम्मू और कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटे जाने के बाद से केंद्र शासित प्रदेश में पहली बार विधानसभा चुनाव होने हैं। कांग्रेस में शामिल होने वाले 21 नेता आज शाम को पार्टी नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं।