Pakistan के चार आंतकी गुर्गों को दिल्ली की अदालत ने 14 दिनों की रिमांड पर भेजा

न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): दिल्ली की एक अदालत ने बीते मंगलवार (14 सितंबर 2021) को पाकिस्तानी खुफ़िया एजेंसी आईएसआई (Pakistani intelligence agency ISI) द्वारा प्रशिक्षित आतंकी मॉड्यूल (Trained Terrorist Module) के चार सदस्यों को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया, जिसका दिल्ली पुलिस ने हाल में ही भंडाफोड़ किया था। दिल्ली पुलिस के मुताबिक आतंकी मॉड्यूल को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Underworld Don Dawood Ibrahim) के भाई द्वारा बारीकी से मैनेज किया गया था।

गिरफ्तार किये गये पाकिस्तानी गुर्गों को बाद में उनकी चिकित्सकीय जांच (Medical Examination) के लिये सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। अन्य दो आरोपी जीशान कमर और मोहम्मद आमिर जावेद को आज (15 सितंबर 2021) अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस ने इससे पहले मंगलवार को पाकिस्तान के आईएसआई प्रशिक्षित आतंकी मॉड्यूल के छह गुर्गों को गिरफ्तार किया था।

इन आतंकी गुर्गों में महाराष्ट्र के जान मोहम्मद शेख (47), दिल्ली के जामियानगर के ओसामा (22) उर्फ ​​सामी, उत्तर प्रदेश के रायबरेली के मूलचंद उर्फ ​​लाला (47) और बहराइच उत्तर प्रदेश के मोहम्मद अबू बकर (23) शामिल हैं। पुलिस ने इन्हें 14 दिन की रिमांड पर लिया।

ओसामा और जीशान ने दिल्ली पुलिस को बताया कि जब उन्हें मस्कट से पाकिस्तान ले जाया गया तो उनके साथ करीब 14-15 बंगाली भाषी लोग थे। ये लोग अलग-अलग गुटों में बंटे हुए थे। दिल्ली पुलिस का मानना ​​है कि इन लोगों को भी इसी तरह की ट्रेनिंग के लिये पाक ले जाया गया था।

दिल्ली पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किये गये लोगों के पास से लेटेस्ट इम्पोर्टिड हथियार, इतालवी पिस्तौल, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद (Explosives Recovered) किये गये हैं। पुलिस ने कहा कि आरोपी के दिल्ली, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों को निशाना बनाने की फिराक में थे।

गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को पाकिस्तान द्वारा संचालित एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और दो पाकिस्तानी प्रशिक्षित आतंकवादियों समेत छह गुर्गों को गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये संदिग्ध देश भर में टारगेटिड मर्डर और बम धमाकों (Targeted Murder and Bomb Blasts) को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More