न्यूज डेस्क (कनक मंजरी): राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बीते मंगलवार (12 अक्टूबर 2021) जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर दबिश दी, इस दौरान एनआईए की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई (Raid Action ) में आतंकवाद की साजिश रचने के मामले में चार लोगों को हिरासत में ले लिया। एनआईए के मुताबिक श्रीनगर, पुलवामा और शोपियां (Shopian) जिलों में करीब 16 जगहों पर तलाशी ली गयी।
एनआईए द्वारा गिरफ्त में लिये गये आरोपियों की पहचान वसीम अहमद सोफी, तारिक अहमद डार, बिलाल अहमद मीर और तारिक अहमद बफंडा के तौर पर हुई है। गौरतलब है कि बीते दो हफ़्तों से घाटी में आंतकी वारदातों में एकाएक इज़ाफा हुआ है। जिसके कारण आंतकी सुरक्षाबलों समेत आम नागरिकों को निशाना बना रहे है। इसी कारण खुफ़िया एजेंसियां (Intelligence Agencies) लगातार पाक समर्थित अलगाववादी गुटों (Pakistan-backed separatist groups) पर नज़रें बनाये हुए है।