न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): आज (21 जून 2022) जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और बारामूला जिलों में सुरक्षा बलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ों (Encounter) में मारे गये चार आंतकियों में जैश-ए-मोहम्मद (JeM- Jaish-e-Mohammed) का एक आतंकी भी शामिल था। सुरक्षा बलों ने बारामूला के सोपोर इलाके (Sopore area of Baramulla) के तुलीबल गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।
आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने के बाद तलाशी अभियान एकाएक मुठभेड़ में तब्दील हो गया, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गयी। मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गये। पुलवामा (Pulwama) के तुज्जन में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मौके पर ही ढ़ेर कर दिये गये। मारे गये आतंकवादियों में से एक की शिनाख़्त जैश-ए-मोहम्मद के माजिद नजीर (Majid Nazir) के तौर पर हुई है।
बता दे कि नजीर कुछ दिन पहले हुई सब-इंस्पेक्टर फारूक अहमद मीर (Sub-Inspector Farooq Ahmed Mir) की हत्या में शामिल था। दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बारामूला जिले के सोपोर शहर के तुलीबल (Tulibal Village) इलाके में मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने एक अज्ञात आतंकवादी को मार गिराया। फिलहाल खब़र लिखे जाने तक ऑपरेशन जारी था। इसी क्रम में बीते सोमवार (20 जून 2022) घाटी में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानियों समेत सात आतंकवादी मारे गये।