न्यूज डेस्क (देवागंना प्रजापति): हाल ही में थाना कोतवाली नगर सहारनपुर पुलिस टीम ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया, जिसने फर्जी कागज़ों की बुनियाद पर बड़े फर्जीवाड़े को अंज़ाम दिया। बीते 18 नवंबर 2021 को एसएसपी सहारनपुर आकाश तोमर (SSP Akash Tomar) को लिखित शिकायत मिली कि, सहारनपुर जिले के केनरा बैंकों की अलग अलग शाखाओं में फर्जी तरीके से करीब 48 लाख रूपये को लोन लिया गया।
कैनरा बैंक (Canara Bank) के मुख्य प्रबन्धक से शिकायत मिलते ही एसएसपी सहारनपुर आकाश तोमर ने मामले की जांच के लिये दो विशेष टीमों को गठन किया। साथ ही कोतवाली नगर ने मु0अ0स0 272/21 धारा 420/467/468/471/406 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया। जिसके बाद शुरूआती जांच में सामने आया कि शातिर बदमाश फर्जी कागजात (Fake Documents) तैयार करके उसके आधार पर बैंक से लोन लेकर ठगी कर रहे है।
सहारनपुर पुलिस ने पेशेवर कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर ही अभियुक्त को धरदबोचा शिकायत मिलने के अगले दिन यानि कि 19 नवंबर 2021 को मुखबिर की निशानदेही पर जोगियान पुल के पास से अभियुक्त रजत कुमार को पुलिस ने धरदबोचा। इस मामले की जांच कर रही पुलिस टीम (Police Team) के मुताबिक अभियुक्त ग्राम छपरैडी थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर का ही रहने वाला है।
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार की अगुवाई पुलिस टीम को उसने बताया कि उसने निलय जैन के नाम पर बैंक लोन का फर्जीवाड़ा (Bank Loan Fraud) किया था। इस काम में उसकी मदद गिरोह के दूसरे साथियों ने की थी, जिन्होनें फर्जी कागज़ तैयार किये थे। पुलिस ने पूछताछ और प्रथम दृष्टया साक्ष्यों की बुनियाद पर कानूनी मामला दर्ज कर लिया है। अब जल्द ही इस मामले में सहारनपुर पुलिस मजबूत चार्जशीट (Charge Sheet) तैयार करेगी ताकि अभियुक्त को कड़ी से कड़ी सज़ा मिल सके। बता दे कि इस मामले में दूसरी जांच टीम की अगुवाई कांस्टेबल रवेन्द्र कुमार ने की। फिलहाल पुलिस टीम गिरोह में शामिल दूसरे लोगों की धरपकड़ में लगी हुई है।