10 बार के विधायक से लेकर रक्षा मंत्री रहे Mulayam Singh Yadav, जाने उनके शानदार पॉलिटिकल करियर के बारे में

न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया, सोमवार को उनके बेटे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने खबर की पुष्टि की। मुलायम सिंह को 1 अक्टूबर को हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram of Haryana) के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में भर्ती कराया गया था।

मुलायम सिंह यादव देश के शीर्ष दिग्गज राजनेताओं में से एक थे और उन्होंने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में राजनीति का चेहरा बदलने में अहम भूमिका निभायी। अपने पूरे सियासी जीवन में उन्होंने कई अहम पदों पर कार्य किया है और उनके पास कई पोर्टफोलियो थे, जहां उन्होनें बेहतरीन काम किया।

समाजवादी पार्टी सुप्रीमो (Samajwadi Party Supremo) ने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में 10 बार विधायक के तौर पर काम किया और उत्तर प्रदेश में तीन बार मुख्यमंत्री पद पर रहे, जबकि उन्होंने सूबे में सिर्फ एक बार मुख्यमंत्री के तौर पर अपना पूरा कार्यकाल पूरा किया।

मुलायम सिंह यादव अपने पूरे राजनीतिक जीवन में कुल 10 बार विधायक के रूप में चुने गये, साल 1967 में उन्होनें अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की। वो ज्यादातर समय जसवंतनगर निर्वाचन क्षेत्र (Jaswantnagar Constituency) से चुने गये। समाजवादी पार्टी सुप्रीमो को मैनपुरी, संभल और आजमगढ़ (Sambhal and Azamgarh) जैसे कई निर्वाचन क्षेत्रों से सात बार लोकसभा (Lok Sabha) से सांसद के रूप में भी चुना गया था।

मुलायम सिंह यादव तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री चुने गये, जबकि उन्होंने सिर्फ एक बार अपना कार्यकाल पूरा किया। वो 1989 से 1991 तक, 1993 से 1995 तक और फिर 2003 से 2007 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। मुलायम सिंह यादव साल 1996 में संयुक्त मोर्चा गठबंधन सरकार के हिस्से के तौर पर देश के केंद्रीय रक्षा मंत्री भी रहे, बाद में साल 1998 में ये सरकार गिर गयी।

मुलायम सिंह यादव को कथित तौर पर सांस लेने में तकलीफ के साथ गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, और बाद में उनके सेहत से जुड़े नाजुक हालातों के लिये उन्हें अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (ICU- Intensive Care Unit) में रेफर कर दिया गया। बाद में उन्हें जीवन रक्षक दवाओं (Life Saving Drugs) पर रखा गया। उनके बेटे अखिलेश यादव ने पुष्टि की कि नेताजी मुलायम सिंह यादव ने 10 अक्टूबर को अंतिम सांसें ली।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More