वॉल स्ट्रीट जर्नल के रिपोर्टर को FSB ने लिया हिरासत में, मास्को का दावा अमेरिका के लिये जासूसी कर रहा था पत्रकार

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): रूसी एजेंसियों ने एफएसबी (FSB) सिक्योरिटी सर्विसेज का हवाला देते हुए आज (30 मार्च 2023) बताया कि वॉल स्ट्रीट जर्नल (Wall Street Journal) अखबार के एक अमेरिकी रिपोर्टर को रूस में जासूसी के शक में हिरासत में लिया गया। सामने आ रहा है कि अमेरिकी नागरिक गेर्शकोविच इवान (Gershkovich Ivan) की अवैध गतिविधियों के शक में कैद में ले लिया गया है। बता दे कि अमेरिकी समाचार पत्र द वॉल स्ट्रीट जर्नल के मॉस्को (Moscow) ब्यूरो के संवाददाता गेर्शकोविच इवान रूसी विदेश मंत्रालय से मान्यता प्राप्त पत्रकार है, जिन पर अमेरिकी सरकार के हितों में जासूसी करने का शक है।

डब्ल्यूएसजे रिपोर्टर पर अमेरिकी सरकार के हितों में जासूसी करने और रूसी सैन्य औद्योगिक परिसर (Russian Military Industrial Complex) की जानकारी इकट्ठा करने का शक है। इस बीच द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने आज कहा कि वो अपने रिपोर्टर के लिये काफी चिंतित है। इसी मुद्दे को लेकर अखबार अपने ने बयान में कहा कि, “वॉल स्ट्रीट जर्नल मिस्टर गेर्शकोविच की सुरक्षा को लेकर काफी फ्रिकमंद है।”

रूस ने जवाब में कहा कि गेर्शकोविच को रंगे हाथों पकड़ा गया। द वॉल स्ट्रीट जर्नल में शामिल होने से पहले 31 वर्षीय गेर्शकोविच मास्को में एएफपी (AFP) के लिये काम करते थे। उन्होंने द मॉस्को टाइम्स (The Moscow Times) अंग्रेजी की समाचार वेबसाइट के लिये बतौर रिपोर्टर भी काम किया। गेर्शकोविच रूसी बोलते हैं। उनके माता-पिता संयुक्त राज्य अमेरिका में रहते हैं लेकिन मूल रूप से वो सोवियत संघ (Soviet Union) के हैं।

रिपोर्टर की हिरासत से संयुक्त राज्य अमेरिका और रूस (United States and Russia) के बीच तनाव बढ़ने की पुख़्ता संभावना है। गेर्शकोविच की गिरफ्तारी से अमेरिका के साथ मास्को की कूटनीति और जंग के बीच अंतरराष्ट्रीय कवरेज पर बड़ा असर पड़ सकता है।

गेर्शकोविच बास्केटबॉल स्टार ब्रिटनी ग्राइनर (Basketball Star Britney Griner) के बाद से रूस की ओर से गिरफ्तार किये गये सबसे हाई-प्रोफाइल अमेरिकी हैं। यूक्रेन के हमल एक हफ्ते पहले भांग के तेल के साथ उन्हें मास्को में पकड़ा गया था और पिछले साल दिसंबर में कैदी की अदला-बदली में उन्हें आजाद कर दिया गया था।

अमेरिकी दूतावास की अपडेटिड ट्रैवल एडवायजरी अमेरिकी नागरिकों को मनमानी गिरफ्तारी के खतरे की वजह से रूस का सफर नहीं करने के लिये कहती है। इसके साथ ही एडवायजरी में रूस में रहने या यात्रा करने वाले अमेरिकी नागरिकों को तुरंत वहां से निकले के लिये भी कहा गया है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More