नई दिल्ली (निकुंजा वत्स): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हफ्ते नई दिल्ली में होने वाले G20 शिखर सम्मेलन से पहले आज (6 सितम्बर 2023) सभी मंत्रियों को जी20 इंडिया मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी। ये सलाह नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन से पहले मंत्रिपरिषद की बैठक के साथ पीएम मोदी की बातचीत के दौरान सामने आयी। प्रधानमंत्री (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि ये ऐप मंत्रियों को विदेशी प्रतिनिधियों के साथ आसानी से बातचीत करने में खासा मदद करेगा।
विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली (New Delhi) में होने वाले जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन से पहले डिजिटल मील का पत्थर बताते हुए ‘जी20 इंडिया’ मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया। ऐप यूजर को G-20 इवेंट से जुड़ी जानकारियों की इंटरैक्टिव गाइड की सुविधा मुहैया करवाता है। इस प्लेटफ़ॉर्म पर खासतौर से G20 इंडिया 2023 इवेंट के लिये कैलेंडर, रिसोर्स, मीडिया और G20 के बारे में अहम जानकारियों को इंटीग्रेड किया गया है।
‘जी20 इंडिया’ मोबाइल ऐप का अनावरण भारत की चल रही तकनीकी प्रगति को बढ़ाता है और साथ ही ये अहम अंतरराष्ट्रीय आयोजनों को सुविधाजनक बनाने के लिये डिजिटल उपकरणों का फायदा उठाने की देश की प्रतिबद्धता को भी पुख्ता करता है। इस साल 9-10 सितंबर को भारत की अध्यक्षता में होने वाले G20 शिखर सम्मेलन से पहले भारत सरकार ने G20 इंडिया ऐप लॉन्च किया है। ये ऐप भारत की G20 अध्यक्षता तक काम करेगा।
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology) के अधिकारियों के मुताबिक बीते मंगलवार (5 सितम्बर 2023) तक वैश्विक स्तर पर 15000 से ज्यादा मोबाइल ऐप डाउनलोड किये गये। G20 इंडिया मोबाइल ऐप विदेशी प्रतिनिधियों को सभी G20 देशों की भाषाओं में अन्य विदेशी प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करने में मदद करेगा। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारियों ने इस ऐप में नेविगेशन सुविधा को भी डाला है ताकि विदेशी प्रतिनिधियों को देश में एक जगह से दूसरी जगह और भारत मंडपम तक पहुँचने में मदद मिल सके।
G20 इंडिया ऐप के साथ भारतीय मंत्री विदेशी प्रतिनिधियों के साथ भाषा के साथ-साथ संचार बाधाओं को भी दूर कर सकते हैं। G20 इंडिया मोबाइल ऐप में ऐसी सर्विसेज बनायी गयी हैं, जिन्हें लोग 24 भाषाओं में एक्सेस कर सकते हैं। 9-भारत 10 सितंबर तक नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिये पूरी तरह तैयार है। जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिये ग्लोबल लीडर नई दिल्ली पहुंचेंगे। शिखर सम्मेलन नई दिल्ली के प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में बने अत्याधुनिक भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर (Bharat Mandapam Convention Center) में आयोजित किया जायेगा।
गौरतलब है कि भारत ने पिछले साल 1 दिसंबर को जी20 की अध्यक्षता संभाली थी और देश भर के 60 शहरों में जी20 से जुड़ी लगभग 200 बैठकें आयोजित की गयी थीं।