न्यूज डेस्क (गंधर्विका वत्स): वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर (SSP Akash Tomar) की अगुवाई में सहारनपुर पुलिस लगातार क्रिमिनल्स पर नकेल कस रही है। इसी क्रम में धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस को उस वक़्त बड़ी कामयाबी मिली जब ऑटोलिफ्टर गैंग (Autolifter Gang) को हिरासत में ले लिया गया। इन शानदार कार्रवाई को क्षेत्राधिकारी नकुड़ की अगुवाई में किया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने ये बड़ी कार्रवाई मुखबिर तंत्र की जानकारी के आधार की थी।
पुलिसिया सूत्रों के मुताबिक बीते रविवार (5 दिसंबर 2021) को पुलिस को सूचना मिली कि टाबर तिराहा के पास तीन शातिर वाहन चोर आने वाले है। जानकारी की बुनियाद पर पुलिस पार्टी ने अपनी तैयारियों को पूरा कर धरपकड़ करने का प्लान तैयार कर लिया। इलाके की निशानदेही कर एच.एन. सिंह थाना नकुड की अगुवाई में पुलिस पार्टी (Police Party) ने मोर्चा संभाल लिया। जैसे ही तीन अभियुक्त वहां पहुँचे तो पुलिस ने उन्हें धरदबोचा।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गये वाहन चोरों का नाम जीशान, प्रवीन और जुल्फान बताया जा रहा है। तीनों ही थानाक्षेत्र सरसावा के निवासी है। जांच पड़ताल और पूछताछ के दौरान इन्होनें वाहन चोरी की कई वारदातों में शामिल होने की बात कबूल ली। अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की 3 मोटर साइकिले और 2 स्कूटी (एक्टिवा व जूपिटर) बरामद की गयी। इसके साथ ही इनके पास से अवैध असलहा (Illegal Firearm) और चाकू की भी बरामदगी की गयी।
फिलहाल इन तीनों के खिलाफ थाना नकुड़ में आईपीसी और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया गया है। पकड़े गये अभियुक्त आदतन अपराधिक प्रवृत्ति (Habitual Criminal Tendency) के है। इनके खिलाफ सहारनपुर में पहले भी कई मामले दर्ज है।