न्यूज डेस्क (देवागंना प्रजापति): गुरूग्राम पुलिस (Gurugram Police) ने एक टैक्सी चालक की मदद से छोटे बच्चों की तस्करी (Child Trafficking) में शामिल एक अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक तस्करी में दो महिलाओं समेत तीन लोग शामिल थे। इस मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) गुरुग्राम प्रीत पाल ने कहा कि- हमने शनिवार (8 जनवरी 2022) को एक टैक्सी ड्राइवर की मदद से छोटे बच्चों की तस्करी में शामिल एक अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
पाल ने आगे कहा कि, “आरोपी दो नवजात शिशुओं के सौदे के लिये जा रहे थे, दोनों नवजात बच्चों की उम्र पच्चीस दिन के लगभग है। जब वो टैक्सी में सवार हुए तो उनकी संदिग्ध हरकतों और बातचीत पर टैक्सी चालक (Taxi Driver) का ध्यान गया, जिसके बाद वो सीधे तीन शिशु तस्करों को सीधे थाने में ले आया और घटना के बारें में ड्यूटी ऑफिसर को अवगत कराया।”
गुरूग्राम पुलिस ने दावा किया कि, ” टैक्सी चालक के इनपुट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू हो गयी, मामलें में आरोपी दिल्ली से राजस्थान (Rajasthan) दो छोटे बच्चों को चोरी करके ले जा रहे थे। इन बच्चों को 3 लाख रूपये के एवज़ में बेचा जाना था”