कॉलेज फेस्ट (College fest) के दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के गार्गी कॉलेज में, छात्राओं से हुई बदसलूकी और छेड़छाड़ के मामले की गूंज आज सदन में भी सुनाई दी। सदन में ये मुद्दा सांसद गौरव गोगोई (MP Gaurav Gogoi) ने काफी जोर-शोर से उठाया। सरकार की ओऱ ज़वाब मिला कि, इस हरकत को अन्ज़ाम कुछ बाहरी लोगों ने दिया। दूसरी ओर छात्रायें अपनी सुरक्षा को लेकर कॉलेज प्रशासन के सामने प्रदर्शन कर रही है। विरोध कर रही छात्राओं के मुताबिक कॉलेज प्रशासन (College administration) इस मामलों को लेकर बेहद सुस्ती दिखा रहा है।
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक उन्हें औपचारिक तौर पर घटना की शिकायत नहीं मिली थी। आज दोपहर कॉलेज प्रशासन द्वारा लिखित शिकायत (Written complaint) देने के बाद हौज़ खास थाने (Hauz Khas Police Station) में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के साथ ही सभी सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) को जांच के लिए इकट्ठा कर लिया है। साथ कॉलेज गेट पर तैनात सुरक्षा गार्डों (Security guards) से भी गहन पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस आईपीसी की धारा 452/354/509/34 के तहत जांच-पड़ताल आगे बढ़ रही है।
मामले की संजीदगी समझते हुए दिल्ली महिला आयोग (Delhi Women’s Commission) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने कॉलेज का दौरा किया और साथ ही छात्राओं से बातचीत की। इसके बाद DCW ने दिल्ली पुलिस और कॉलेज प्रशासन को नोटिस जारी करते हुए तलब किया।
छात्राओं और सोशल मीडिया के मुताबिक बीती 6 फरवरी को कॉलेज में फेस्टिवल चल रहा था। इस दौरान कुछ बाहरी लोग कॉलेज परिसर (College campus) में घुस गये और छात्राओं से बदसलूकी (Misbehavior) करने लगे। ये सभी बाहरी लोग नशे में धुत्त थे। हद तो तब हो गयी जब इन बाहरी लोगों में से कुछ ने वहाँ लड़कियों के सामने अश्लील हरकत की।
इसके साथ ही ट्विटर पर इस मामले को लेकर कड़ी प्रतिक्रियायें सामने आयीं