न्यूज डेस्क (यामिनी गजपति): फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato के को-फाउंडर और हेड ऑफ सप्लाई गौरव गुप्ता ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है, जिसके कुछ दिनों के बाद कंपनी ने कहा कि वो जल्द ही इन-हाउस ग्रॉसरी डिलीवरी सर्विस (In-house grocery delivery service) को बंद कर देगी क्योंकि ऑर्डर की पूर्ति करने में कमियां थीं, जिससे ग्राहक सेवा खराब हो गयी।
Zomato ने जुलाई में स्टॉक एक्सचेंजों में अपनी इनिशियल पब्लिक ऑफऱिंग (IPO) की थी। गौरतलब है कि ज़ोमैटो ने अप्रैल 2020 में कोविड-19 महामारी की पहली लहर के दौरान ऑनलाइन ग्रोसरी डिस्ट्रीब्यूशन सेगमेंट (Online Grocery Distribution Segment) में काम करने का फैसला लिया था।
गौरव गुप्ता ने मंगलवार (14 सितंबर 2021) को कर्मचारियों को लिखे ईमेल में कहा कि, “मैं अपने जीवन में एक नया मोड़ ले रहा हूं और जोमैटो में पिछले छह साल अनुभव से सब़क लेते हुए कुछ नया शुरू करूंगा। अब हमारे पास ज़ोमैटो को आगे ले जाने के लिये महान टीम है और ये मेरे लिए अपनी यात्रा में एक वैकल्पिक रास्ता अपनाने का समय है। मैं इसे लिखते हुए बहुत भावुक हूं और मुझे नहीं लगता कि कोई भी शब्द मेरे ज़ज्बातों के साथ इंसाफ कर सकता है कि मैं कैसा महसूस कर रहा हूं।”
जोमैटो सीईओ दीपिंदर गोयल (Zomato CEO Deepinder Goyal) ने गुप्ता के बाहर निकलने की पुष्टि की। उन्होंने एक ब्लॉग में लिखा, "पिछले कुछ सालों में जोमैटो को बड़ी मुकाम दिलाने में आपने जो मदद की है, उसके लिए शुक्रिया जीजी। हमने ज़ोमैटो में काम करते हुए एक साथ बेहतरीन और डरावने दोनों तरह के लम्हों को जिया है। आगे हम लंबा सफर तय करना है। मैं शुक्रगुज़ार हूँ आपकी अगुवाई में हमने बेहतर टीम और लीडरशिप के साथ काम किया।"
गुप्ता साल 2015 में बिजनेस हेड के तौर पर ज़ोमैटो में शामिल हुए थे और कंपनी के न्यूट्रीशन बिजनेस (Nutrition Business) को लॉन्च करने पर ध्यान केंद्रित करने के लिये उन्हें साल 2019 में सह-संस्थापक के रूप में प्रमोशन मिला। गौरव गुप्ता उस टीम का भी हिस्सा थे जिसने ज़ोमैटो प्रो (Zomato Pro) लॉन्च किया।