Gautam Buddh Nagar: जनता ने आप नेत्री पूनम वर्मा को दिलाया, उत्तर प्रदेश में भी केजरीवाल सरकार की जीत का भरोसा

न्यूज डेस्क (स्तुति महाजन): आम आदमी पार्टी की नेत्री पूनम वर्मा ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश नोएडा के गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) जिला पंचायत क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी के स्थानीय उम्मीदवारों के साथ मिलने के अलावा इलाके के लोगों से भी बातचीत की। जहां जनता ने केजरीवाल के समर्थन में मतदान करने का भरोसा जताया। इसके साथ ही उन्होनें इलाके के लोगों की समस्यायें सुनी और विकास कार्यों में खामियों का जायजा (Review flaws) भी लिया। इसके साथ ही स्थानीय लोगों से बातचीत के दौरान उन्होनें आम आदमी पार्टी के कामों से लोगों को अवगत करवाते हुए आश्वासन दिया कि अगर पार्टी यूपी की सत्ता में आती है तो प्रदेश के हर नागरिक को दिल्ली के तर्ज़ पर सुविधायें मुहैया करवायी जायेगी।

Gautam Buddha Nagar Aap Netri Poonam Verma Confidant of Winning Kejriwal Government in Uttar Pradesh 01

इस मौके पर पूनम वर्मा ने कहा कि, जिस प्रकार दिल्ली के मान्य मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली में सुविधाएं दे रखी है। उसी प्रकार उत्तर प्रदेश में भी सभी लोग चाहते हैं, यहां भी आम आदमी पार्टी की सरकार अरविंद केजरीवाल की सरकार बने ताकि यहां भी बिजली फ्री, पानी फ्री, अच्छी शिक्षा, अच्छे स्कूल, अच्छे चिकित्सालय बने। महिलाओं को सुरक्षा मिले। अब हर व्यक्ति का एक ही नारा है कि, हर हाल में योगी सरकार को भगाना है। अरविंद केजरीवाल की सरकार को बनाना है। अपने लिए अपने बच्चों के भविष्य के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार को बनाना आवश्यक है।

दिल्ली में हुए केजरीवाल सरकार के कामों को गिनवाते हुए उन्होनें कहा कि, आम आदमी पार्टी के कामों का मॉडल देखने के लिए देश और विदेश से लोग आते हैं। पार्टी का डंका पूरे देश और विदेशों तक बज़ता है तो अब की बार उत्तर प्रदेश में भी हर व्यक्ति चाहता है कि, आम आदमी पार्टी की सरकार बने। अरविंद केजरीवाल की सरकार बनेगी और हमें पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, पूरी निष्ठा और ईमानदारी (Full sincerity and honesty) के साथ घर-घर जाकर आम आदमी पार्टी का प्रचार करेंगे। हम यूपी में बदलाव लाने की कोशिश करेंगे और जो दिल्ली में सुविधाएं अरविंद केजरीवाल सरकार ने दी है हम चाहते हैं कि यूपी के भी हर घर घर में दिल्ली सरकार की वो सभी सुविधाएं पहुंचे।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More