नये साल के साथ इन शहरों को मिलेगी 5G की बड़ी सौगात

टेक डेस्क (शौर्य यादव): भारतीय इंटरनेट उपभोक्ताओं के लिये लंबा इंतजार साल 2022 में खत्म होने वाला है, केंद्र सरकार ने पुष्टि की है कि नये साल में 5G सर्विसेज शुरू हो जायेगी। देश में उपभोक्ता और उद्यम दोनों ही 5G रोल आउट (5G Roll Out) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। साल 2022 में भारतीय बाजार के लिये कई 5G स्मार्टफोन लॉन्च किये जायेगें। अब यूजर्स अगली पीढ़ी की बिजली सी तेजी वाली इंटरनेट सेवा (Internet service) का अनुभव करना शुरू कर सकेंगे।

हाल ही में इस मामले पर दूरसंचार विभाग (Telecom Deptt.) ने खुलासा किया कि साल 2022 में भारत 5G सेवाओं के रोल आउट के लिये पूरी तरह तैयार है। मौजूदा प्रोजेक्ट से जुड़े विवरण के साथ विभाग ने उन शहरों की लिस्ट भी जारी की है, जहां इन सेवाओं को सबसे पहले रोल आउट किया जायेगा।

दूरसंचार विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक स्वदेशी 5G टेस्ट बेड प्रोजेक्ट को DoT ने फाइनेंस किया है। इसे IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली, IIT हैदराबाद, IIT मद्रास, IIT कानपुर, IISC बैंगलोर, समीर और CEWiT की मदद से ऑप्रेशनल किया जा रहा है, फिलहाल ये अपने अंतिम चरणों में है। करीब 224 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पर पिछले तीन साल से काम चल रहा है। ये प्रोजेक्ट आगामी 31 दिसंबर 2021 तक पूरा सकता है। ये 5G प्रोडक्ट्स, और सर्विसेज प्रोवाइडर्स से जुड़े स्टेकहोल्डर्स, यूजर्स और नेटवर्क इक्विपमेंट के एंड-टू-एंड टेस्टिंग का रास्ता साफ करेगा। इसके साथ ही स्वदेशी स्टार्ट-अप, एसएमई, शिक्षा और उद्योग जगत को भी इससे भारी मदद मिलेगी।

DoT ने बताया कि टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स (TSPs) भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने 5G सेवाओं के रोलआउट के लिये 5G ट्रायल साइट्स बनायी है। ये 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 13 शहरों में सबसे पहले शुरू होगा। इन मेट्रो और बड़े शहरों में 2022 में 5G सेवाओं का पहला रोल आउट होगा।

  • गुरुग्राम
  • बैंगलोर
  • कोलकाता
  • मुंबई
  • चंडीगढ़
  • दिल्ली
  • जामनगर
  • अहमदाबाद
  • चेन्नई
  • हैदराबाद
  • लखनऊ
  • पुणे
  • गांधी नगर

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More