GIC Initiative: ‘ग्रीन इंडिया चैलेंज’ के तहत एक लाख पौधे लगायेगी दिल्ली

न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): ग्रीन इंडिया चैलेंज (GIC-Green India Challenge) ने बीते बुधवार (9 फरवरी 2022) को उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में करोल बाग और नारायण औद्योगिक क्षेत्र (Narayan Industrial Area) में वृक्षारोपण अभियान चलाया। तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के राज्यसभा सांसद जोगिनपल्ली संतोष कुमार की इस पहल का मकसद दिल्ली को प्रदूषण से बचाने के लिये पेड़ लगाना है।

जीआईसी के बयान के मुताबिक, संगठन ने भविष्य में दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के लिये राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) में एक लाख पौधे लगाने का काम किया। जीआईसी ने दिल्ली नगर निगम के सहयोग से ये पहल की है। कार्यक्रम में वाईएसआरसीपी संसदीय दल के प्रमुख विजयसाई रेड्डी, भाकपा सांसद बिनॉय विश्वम, कांग्रेस के जयराम रमेश, आप के संजय सिंह और शिवसेना के अनिल देसाई समेत कई राजनीतिक दलों के कई सांसदों ने भाग लिया।

इस मौके पर बोलते हुए टीआरएस सांसद (TRS MP) ने कहा कि वृक्षारोपण ही दिल्ली प्रदूषण का एकमात्र समाधान है। कुमार ने कहा, “चार साल पहले शुरू किया गया ग्रीन इंडिया चैलेंज प्रोग्राम अच्छे नतीज़े दे रहा है क्योंकि अलग अलग क्षेत्रों से जुड़े कई लोग स्वेच्छा से चुनौती लेने के लिये आगे आ रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि ये कार्यक्रम दोनों तेलुगु राज्यों (Telugu States) में भी आयोजित किया जा रहा है और इसे पूरे देश फैलाने के मकसद से कोशिशें तेजी की जा रही है। वाईएसआरसीपी संसदीय दल (YSRCP Parliamentary Party) के प्रमुख विजयसाई रेड्डी ने कहा कि संतोष कुमार ने बेहतरीन कार्यक्रम में हिस्सा लिया है और उन्हें इसके लिये बधाई दी जानी चाहिये।

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश (Congress MP Jairam Ramesh) ने हरियाली को बढ़ाने और प्रदूषण से पैदा हुई चुनौतियों को कम करने की दिशा में प्रयास करने के लिये जीआईसी को बधाई दी। आप सांसद संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) ने कहा कि दिल्ली जैसे इलाकों में इस तरह की पहल की बहुत जरूरत है और हम चाहते हैं कि ये पहल बहुत आगे बढ़े।

इस मौके पर शिवसेना सांसद अनिल देसाई (Shiv Sena MP Anil Desai) ने कहा कि ये पहल देश भर में इस वक़्त की जरूरत है और जीआईसी की पूरी टीम को तहेदिल से बधाई। साथ ही रामकी संगठन दिल्ली में ग्रीन इंडिया चैलेंज कार्यक्रम में शामिल होने के लयेए आगे आया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More