न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): भारत में नये स्ट्रेन के साथ कोरोना वायरस कहर (Corona Crisis) बरपा रहा है। इसे देखते हुए हांगकांग प्रशासन ने आगामी 3 मई तक भारत से आने वाली और जाने वाली सभी फ्लाइटों पर रोक लगा दी है। हांगकांग सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के मुताबिक इस दौरान फिलीपींस और पाकिस्तान की ओर से आने जाने वाले सभी एयर ट्रैफिक को भी रोक लिया जायेगा। गौरतलब है कि हांगकांग सरकार का ये निर्णय ऐसे वक्त में सामने आया है, जब विस्तारा एयरलाइंस की दो उड़ानें करीब 50 कोरोना पॉजिटिव लोगों को लेकर हांगकांग पहुंची थी।
हांगकांग सरकार द्वारा जारी नये संशोधिय कोरोना नियमों के मुताबिक फ्लाइट के जरिये हांगकांग आने वाले लोगों को अपने साथ कम से कम 72 घंटे पुरानी RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी होगा। गौरतलब है कि बीते रविवार मुंबई से हांगकांग के लिए उड़ान भरने वाली विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) की फ्लाइट मुंबई से तीन कोरोना पॉजिटिव लोगों लेकर हांगकांग पहुँची थी। जिसके बाद विस्तारा के सभी उड़ानों का हांगकांग रूट (Hong Kong Route) के लिये आगामी 2 मई तक स्थगित करने का ऐलान किया गया। शुरूआती जांच में ही संक्रमितों लोगों को टेस्टिंग के दौरान ट्रेस कर लिया गया।
दूसरी ओर संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के कारण भारत अमेरिका के बाद दूसरे पायदान पर आ गया है। जहां लगातार इंफेक्टिड लोगों की तादाद बढ़ती जा रही है। भारत में बीते चौबीस घंटों के दौरान कोरोना संक्रमित लोगों के कुल 2 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किये गये है। संक्रमण की रफ्तार को थामने के लिये ज्यादातर राज्य सरकारें अपने स्तर पर पाबंदियां और सख़्ती बढ़ा रही है। जिसमें नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लाकडाउन खासतौर से शामिल है।