न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): गोवा पुलिस (Goa Police) ने बीते गुरुवार (13 अप्रैल 2023) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को सार्वजनिक संपत्ति को कथित रूप से खराब करने के मामले में 27 अप्रैल को पूछताछ के लिये समन जारी किया। पेरनेम पुलिस स्टेशन (Pernem Police Station) के जांच अधिकारी दिलीपकुमार हलारंकर ने लिखित समन नोटिस में उन बुनियादी तथ्यों और धाराओं का जिक्र किया है, जिसके तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की गयी है।
समन नोटिस में लिखा था कि- “सीआरपीसी (CRPC) की धारा 41 ए की उप-धारा (1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए, मैं आपको सूचित करता हूं कि प्राथमिकी 172/2022, यू/एस 188 आईपीसी (IPC) और जीपीडीपी अधिनियम 1988 की धारा 3 की जांच के दौरान पेरनेम में पंजीकृत पुलिस थाने में ये पता चला है कि आपसे पूछताछ करने के लिये ठोस बुनियादी पाये गये हैं”।
पेरनेम पुलिस की ओर से जारी समन में अरविंद केजरीवाल को 27 अप्रैल को सुबह 11 बजे व्यक्तिगत रूप से थाने में पेश होने का निर्देश दिया गया है। आरोप है कि आम आदमी पार्टी (AAP- Aam Aadmi Party) ने अरविंद केजरीवाल के पोस्टर लगाकर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। मामले से जुड़ी तस्वीरों में देखा गया कि आम आदमी पार्टी के पोस्टर “एक मौका केजरीवाल” संदेश के साथ शहर के चारों ओर फ्लाईओवर और राजमार्गों पर लगाये गये।