न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): हाल ही में असम के एक मंत्री ने दावा किया है कि Covid-19 को भगवान ने अपने सुपर कंप्यूटर में बनाया। महामारी खुद ही ये तय कर सकती है कि कौन इससे संक्रमित होगा और कौन इस घातक बीमारी से मरेगा। चंद्र मोहन पटवरी (Chandra Mohan Patowary) ने ये बात गुवाहाटी के अमिनगांव में कोविड-19 पीड़ितों की विधवाओं के लिये राज्य सरकार की एक योजना के तहत वित्तीय सहायता बांटने के दौरान कही।
पटवरी ने कहा कि प्रकृति ने तय किया है कि कौन संक्रमित होगा, कौन नहीं और किसे पृथ्वी से दूर ले जाया जायेगा। ये सब भगवान के सुपर कंप्यूटर (Super Computer) से हो रहा है जो मानव निर्मित नहीं है। भगवान के कंप्यूटर ने 2 प्रतिशत मृत्यु दर के साथ कोविड वायरस (Covid Virus) को पृथ्वी पर भेजने का फैसला किया। पटवरी ने आगे कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और उसके वैज्ञानिक इस वायरस को खत्म करने की दवा खोजने में नाकाम रहे हैं और प्रकृति ने मानवता के खिलाफ युद्ध शुरू कर दिया है।
उन्होनें आगे कहा कि वैज्ञानिक (Scientist) जिन्होंने सभी को कोविड पर भाषण दिया वे इसे मिटाने के लिये दवा खोजने में नाकाम रहे। वैक्सीन लेने के बाद भी लोग मर रहे हैं। इस बीमारी पर प्रकृति का नियंत्रण है और केवल वही इसे ठीक कर सकती है। हमने प्रकृति के खिलाफ जंग छेड़ी और अब कुदरत हमारे खिलाफ आ खड़ी हुई है।