न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): सोने के दामों (Gold Price) में आजदिल्ली, चेन्नई, कोलकाता और मुंबई समेत देशभर के कई बड़े शहरों में इज़ाफा देखा गया। आज 22 कैरेट सोने के दाम प्रति 10 ग्राम 43,910 रुपये और प्रति 100 ग्राम 4,39,100 रुपये दर्ज किये गये। दूसरी ओर 24 कैरेट सोने की कीमत आज प्रति 10 ग्राम 44,910 रुपये और प्रति 100 ग्राम 4,49,100 रुपये देखी गयी। गौरतलब है कि दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, लखनऊ और दूसरी राज्य सरकारों द्वारा लिये जाने वाले टैक्स के बावजूद दामों में सीधा उछाल देखा गया। स्टेट टैक्स, जीएसटी और दूसरे करों के कारण ये कीमतें राज्यों में अलग हो सकती है।
दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ और पटना में प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट-सोने की कीमत
दिल्ली – 44,410 रुपये
मुंबई – 43,910 रुपये
बेंगलुरु – 42,250 रुपये
कोलकाता – 44,670 रुपये
चेन्नई – 42,770 रुपये
लखनऊ – 44,410 रुपये
पटना – 43,910 रुपये
दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ और पटना में प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट-सोने की कीमत
दिल्ली – 48,450 रुपये
मुंबई – 44,910 रुपये
बेंगलुरु – 46,580 रुपये
कोलकाता – 47,360 रुपये
चेन्नई – 46,660 रुपये
लखनऊ – 48,450 रुपये
पटना – 44,910 रुपये
बताये गये सोने के दामों में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी), टीसीएस और दूसरे स्थानीय करों को नहीं जोड़ा गया है। ऐसे में अलग-अलग दुकानों पर ज्वैलरी की कीमतें भिन्न हो सकती है। सटीक दाम जानने के लिए पाठक अपने लोकल ज्वैलर्स से सम्पर्क करें।