न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): आज (4 अप्रैल 2021) देश के सभी बड़े शहरों में सोने के भाव (Gold Price) स्थिर बने हुए है। बीते शनिवार (3 अप्रैल) को दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता और मुंबई समेत देश के कई प्रमुख शहरों में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 44,900 रुपये के आसपास देखी गयी। आज 22 कैरेट सोने की 100 ग्राम कीमत 4,39,000 रुपये देखी गयी। इसके साथ ही 100 ग्राम 24 कैरेट सोने का ताजा भाव 4,49,000 रूपये दर्ज किया गया।
इसी क्रम में आज दिल्ली में 22 कैरेट सोने का ताजा भाव 44,400 रुपये, मुंबई में 43,900 रूपये, कोलकाता में 44,700 रूपये और चेन्नई में 42,770 रूपये दर्ज किया गया। साथ ही आज 22 कैरेट सोने का भाव बेंगलुरु में 42,250 रुपये, पटना में 43,900 रुपये और अहमदाबाद में 44,700 रुपये है।
देश के सात बड़े शहरों में 22 कैरेट सोने का प्रति 10 ग्राम ताजा भाव
दिल्ली – 44,410 रुपये
मुंबई – 43,910 रुपये
बेंगलुरु – 42,250 रुपये
कोलकाता – 44,670 रुपये
चेन्नई – 42,770 रुपये
लखनऊ – 44,410 रुपये
पटना – 43,910 रुपये
देश के सात बड़े शहरों में 24 कैरेट सोने का प्रति 10 ग्राम ताजा भाव
दिल्ली – 48,450 रुपये
मुंबई – 44,910 रुपये
बेंगलुरु – 46,580 रुपये
कोलकाता – 47,360 रुपये
चेन्नई – 46,660 रुपये
लखनऊ – 48,450 रुपये
पटना – 44,910 रुपये
गौरतलब है देश भर में सोने और चांदी के दाम उत्पाद शुल्क, राज्य करों और स्थानीय करों के कारण भिन्न होते हैं। खासतौर से ऊपर बतायी गयी 22-कैरेट और 24 कैरेट सोने की दरें। खब़र में बतायी कीमतों शोरूम की कीमतें नहीं हैं। दामों की सटीक जानकारी के लिए स्थानीय ज्वैलरी शोरूम, एमएमटीसी और लोकल जौहरी से सम्पर्क करें। खबर में बताये गये दामों पर आम जनता से साथ सोने की खरीद फरोख्त नहीं होती है।