न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): सोना खरीदने की प्लानिंग बना रहे लोगों को कुछ एक्सट्रा बोझ उठाना पड़ सकता है क्योंकि बुधवार को सोने की कीमतों (Gold price) में प्रति 10 ग्राम 640 रुपये का इज़ाफा हो गया है। इसका उछाल के साथ 22 कैरेट सोने की कीमत आज (March 31 2021) प्रति 10 ग्राम 43,620 रुपये हो गयी, जबकि 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम खरीदने के लिए आपको 44,620 रुपये देने पड़ेगें। गौरतलब है कि इस महीने सोने की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की गयी, लेकिन महीने के आखिरी दिन कीमतों में उछाल देखा गया।
बता दे कि होली के ठीक एक दिन बाद मंगलवार को सोने की कीमत गिरकर 42,980 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई। मंगलवार को सोने का भाव 100 रुपए प्रति ग्राम और 10 रुपए प्रति दस ग्राम गिर गया था। बतायी गयी सोने की कीमतों में अलग-अलग राज्यों में अलग हो सकती है। प्रत्येक राज्य में जीएसटी दर, टीसीएस और स्थानीय कर भिन्न होते है। जिसका सीधा असर कीमतों पर पड़ सकता है।