स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): डायमंड लीग के फाइनल में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने अपनी शुरूआत फाउल थ्रो (Foul Throw) से की। हालांकि उन्होंने अपने दूसरे अटेम्पट में 88.44 मीटर का थ्रो दर्ज किया और ये उनके लिये खिताबी मुकाबला अपने नाम करने के लिये काफी था। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के स्वर्ण पदक विजेता ने अपने तीसरे अटेम्पट में 88 मीटर और अपने चौथे अटेम्पट में 86.11 मीटर का थ्रो दर्ज किया। उनका पांचवां प्रयास 87 मीटर था जबकि उनका आखिरी अटेम्पट 83.6 मीटर था।
चेक गणराज्य (Czech Republic) के ओलंपिक रजत पदक विजेता जैकब वाडलेज (Jacob Wadledge) 86.94 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ दूसरे पायदान पर रहे। जर्मनी के जूलियन वेबर (Julian Weber of Germany) ने 83.73 मीटर के बेहतरीन थ्रो के साथ पोडियम पर अपनी जगह काब़िज की। इससे पहले नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग सीरीज (Diamond League Series) का लुसाने लेग जीतकर और दो दिवसीय फाइनल के लिये क्वालीफाई करके एक महीने की चोट के बाद शानदार वापसी की थी।
बीती जुलाई में अमेरिका (America) में विश्व चैंपियनशिप (World Championships) में रजत जीतने वाले नीरज चोपड़ा प्रदर्शन के दौरान कमर में मामूली चोट की वज़ह से वो बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स (Birmingham Commonwealth Games-28 जुलाई से 8 अगस्त) से चूक गये थे। 24 वर्षीय भारतीय सुपरस्टार ने वापसी के तुरंत बाद अपनी शानदार फॉर्म को हिट किया, क्योंकि उन्होंने 26 जुलाई को लुसाने में स्टाइल में जीत को पक्का करने के अपने पहले प्रयास में जैवलिन (Javelin) 89.08 मीटर तक फेंका। डायमंड लीग में पहला पायदान हासिल करने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया।