न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): Gonda Crime: यूपी पुलिस ने लगातार अपराधियों के नाक में नकेल कस रखी है। इसी क्रम में जिला गोंडा पुलिस ने वारदात के 24 घंटे की भीतर दो अभियुक्तों को सबूतों के साथ गिरफ्त में ले लिया। पुलिसिया सूत्रों के मुताबिक बीते (9 सितम्बर 2022) को दोनों अभियुक्तों ने थाना इटियाथोक (Police Station Itiathok) क्षेत्र के अन्तर्गत पेट्रोल पंप पर एक युवक की मोटरसाइकिल की डिग्गी तोड़कर 20000/-रूपये लेकर फरार हो गये थे। ठीक उसी दिन दोनों ने मध्यनगर (Madhya Nagar) के एक घर में भी चारी की। दोनों ही मामले में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी।
मामले की संजीदगी को भांपते हुए एसपी आकाश तोमर (SP Akash Tomar) ने प्रधान निरीक्षक को जरूरी आदेश देते हुए खास टीमों का गठन कर जांच पड़ताल में लगा दिया। ठीक 24 घंटे के भीतर तलाशी के दौरान दोनों टप्पेबाज़ों को धरदबोचा गया। पकड़े गये आरोपियों के नाम देवराज और रिंकू सिंह (Devraj and Rinku Singh) बताया जा रहा है। मौके पर इनके पास से लूट के पैसे, देसी तमंचा, अल्प्रासेफ 0.5 एमजी की गोलियां और 12 बोर के ज़िन्दा कारतूस भी बरामद किये गये।
थाना इटियाथोक पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी, एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट (NDPS Act and Arms Act) की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दे कि दोनों टप्पेबाज़ों की धरपकड़ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार गंगवार (Sub Inspector Pradeep Kumar Gangwar) और उपनिरीक्षक रजनीश द्विवेदी (Sub Inspector Rajneesh Dwivedi) की अगुवाई वाली पुलिस टीम ने किया।