न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): बीते बुधवार (24 अगस्त 2022) को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गोण्डा पुलिस (Gonda Police) के लिये बने विवेचना कक्षों और आरक्षी बैरकों (Constable Barracks) का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया। इसके तहत जिले को 9 थानों में रिव्यू रूम और कांस्टेबल बैरक बनाये गये। बता दे कि उत्तर प्रदेश सचिवालय (Uttar Pradesh Secretariat) के लोकभवन (Lok Bhavan) में बने आडिटोरियम से वर्चुअल माध्यम के जरिये इस उद्घाटन कार्य को संपन्न किया गया।
इस मौके पर विधायक सदर प्रतीक भूषण (MLA Sadar Prateek Bhushan), जिलाधिकारी उज्जवल कुमार (District Magistrate Ujjwal Kumar) और पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर समेत प्रशासनिक अमले के कई आला अधिकारियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवायी। साथ ही विधायक, जिलाधिकारी और एसपी ने लाल फीता काटकर उद्धाटन कार्यक्रम की शुरूआत की।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बैरक और विवेचना कक्ष का लोकार्पण करने के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद ज्ञापन किया और बताया कि पुलिस कर्मियों को रहने की सुविधा और रिव्यू रूम मिलने से उनके रहने और काम की समस्या दूर होगी, जिससे कि वो अपने कर्तव्यों का निर्वाहन सही ढंग से कर सकेंगे। साथ ही पुलिस चौकी के बनने से जहाँ इलाके में कानून और शांति व्यवस्था के हालात मजबूत होगें तो वही अपराध एवं अपराधियों पर और भी नकेल कसी जा सकेगी। एसपी गोण्डा ने आगे दावा किया कि मिली सुविधाओं की बदौलत आम जनमानस को होने वाली समस्याओं का भी अब तत्काल निपटारा किया जा सकेगा।
जिले के इन थानों को मिली ये सुविधायें
थाना कोतवाली नगर में 48 कर्मियों के लिये बैरक और विवेचना कक्ष
थाना कोतवाली नगर में महिला थाना में 48 कर्मियों के लिये बैरक और विवेचना कक्ष
थाना कौडिया (Kaudia) में 32 कर्मियों के लिये बैरक और विवेचना कक्ष
थाना कटराबाजार (Katrabazar) में 32 कर्मियों के लिये बैरक और विवेचना कक्ष
थाना नवाबगंज (Nawabganj) में 32 कर्मियों के लिये बैरक और विवेचना कक्ष
थाना वजीरगंज (Wazirganj) में 32 कर्मियों के लिये बैरक और विवेचना कक्ष
थाना उमरीबेगमगंज (Umribegumganj) में 16 कर्मियों के लिये बैरक और विवेचना कक्ष
थाना मनकापुर (Mankapur) में 16 कर्मियों के लिये बैरक और विवेचना कक्ष
थाना इटियाथोक (Itiathok) में 16 कर्मियों के लिये बैरक और विवेचना कक्ष