Good Friday: पवित्र आत्मा के स्वर्गारोहण का दिन और इससे जुड़ी मान्यतायें

न्यूज डेस्क (सैम्युअल मसीह) आज (15 अप्रैल 2022) देशभर में गुड फ्राइडे (Good Friday) को मना जा रहा है। ये प्रभु ईसा मसीह के सूली पर चढ़ने की याद में दुनिया भर के ईसाइयों द्वारा मनाया जाने वाला धार्मिक अवकाश है। इस दिन लोग ईसा मसीह की मृत्यु पर शोक मनाते हैं और इसलिए इसे होली फ्राइडे या ब्लैक फ्राइडे (Holy Friday or Black Friday) के नाम से भी जाना जाता है।

ये ईस्टर संडे (Easter Sunday) से ठीक दो दिन पहले आता है, जब ईसाई प्रभु ईसा मसीह के पुनरुत्थान का जश्न मनाते हैं। गुड फ्राइडे मौंडी गुरुवार (Maundy Thursday) के बाद आता है, जो ईस्टर से पहले का गुरुवार है, जो यीशु मसीह के अंतिम भोज (Jesus Christ’s Last Supper) की याद दिलाता है। चूंकि ये शोक का दिन है, इसलिए कोई उत्सव या विशेष त्यौहार नहीं हैं।

इस पवित्र दिन पर मसीह को याद करने के लिये पैशन ऑफ क्राइस्ट (Passion of Christ) के बारे में कहानी पढ़ी जाती है। लोग इस दिन से जुड़े  विभिन्न भजन भी गाते हैं। द पैशन ऑफ क्राइस्ट उस कहानी के बारे में है कि कैसे यीशु को उनके शिष्य यहूदा (Judah) ने चांदी के 30 टुकड़ों के लिये धोखा दिया, जिसके बाद पिलातुस ने उन्हें क्रूस पर चढ़ाये जाने का फरमान सुनाया था। कहीं ना कहीं पिलातुस (Pilate) का दिल अच्छी तरह से जानता था कि यीशु निर्दोष और पवित्र आत्मा है लेकिन दबाव में आकर उसे फांसी का आदेश देना पड़ा।

ये जानना अहम है कि ईसाई धर्म (Christianity) के कुछ संप्रदाय गुड फ्राइडे को खुशी के दिन के तौर पर देखते हैं क्योंकि उनका मानना ​​है कि यीशु ने उन्हें बचाया और उन्हें अनन्त जीवन दिया, जब उनके पास विश्वास करने के लिये और कुछ नहीं था। इस समय के दौरान कई चर्चों ने यीशु मसीह के सूली पर चढ़ने को दर्शाने के लिये नाटक प्रस्तुत किये जाते है। बहुत से लोग इस दिन सख्त उपवास का पालन करते हैं, जबकि कुछ सिर्फ मांस का त्याग करते हैं।

आम धारणा के मुताबिक ‘गुड फ्राइडे’ शब्द “गॉड्स फ्राइडे” शब्द से बना है। बहुत से लोग “अच्छे” की व्याख्या “पवित्र” के तौर पर करते हैं। इस दिन कई ईसाई सभी क्रॉस, तस्वीरों और मूर्तियों पर एक काला कपड़ा लपेटते हैं, जो यीशु मसीह की मृत्यु का प्रतीक है।

इस पवित्र दिन को भारत, कनाडा, ब्रिटेन, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, बरमूडा, ब्राजील, फिनलैंड, माल्टा, मैक्सिको, न्यूजीलैंड, सिंगापुर और स्वीडन समेत कई अन्य देशों में सार्वजनिक अवकाश के रूप में मनाया जाता है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More