नई दिल्ली (दीपक खन्ना): गूगल (Google) ने स्मार्ट फोन के इस्तेमाल को बेहतर बनाने के लिए ‘हे गूगल’ (Hey Google) सेंसिटिविटी फीचर लॉन्च किया। इस फीचर का इस्तेमाल कर यूजर वॉइस डिटेक्शन सेंसिटिविटी (voice detection sensitivity) को मन मुताबिक कस्टमाइज कर सकते हैं। ‘हे गूगल’ फीचर यूजर को स्क्रीन स्लाइडर में दिखेगा। जिसकी मदद से यूजर गूगल असिस्टेंट डिवाइस में ‘हे गूगल’ की सेंसिटिविटी को घटा बढ़ा सकता है। इस फीचर की मदद से यूजर को वक्त की बचत के साथ इस्तेमाल करने में आसानी होगी। पिछले साल ही सितंबर महीने में गूगल की ओर से वॉइस डिटेक्शन सेंसिटिविटी का अपडेट वर्जन लॉन्च करने की बात कही गई थी। इसके साथ ही यूजर अपने हिसाब से गूगल असिस्टेंट की वॉइस सेंसटिविटी में मन मुताबिक बदलाव ला सकेंगे।
इस फीचर की मदद से यूज़र द्वारा गूगल असिस्टेंट का गलती से होने वाला एक्टिवेशन भी रुक पाएगा।