न्यूज़ डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): paytm पर बड़ी कार्रवाई करते हुए Google ने इस UPI app को play Store से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। गूगल के मुताबिक पेटीएम ऐप की मदद से यूजर्स को बेटिंग (जुआ खेलाने वाली ऐप) ऐप पर री-डायरेक्ट किया जा रहा था। इसके संबंध में गूगल की ओर से ऐप डेवलपर One97 Communication Ltd. को नोटिस जारी कर चेताया गया था। जिस पर कंपनी ने कोई उचित कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद गूगल ने paytm को play Store पर बैन कर दिया।
मौजूदा हालातों में प्ले स्टोर पर One97 Communication Ltd. के दूसरे संबंधित ऐप्स जैसे Paytm for business, Paytm money, और Paytm mall अभी भी सर्च करने पर डाउनलोड करने की सुविधा के साथ दिखाई दे रहे है। मामले पर गूगल ने अपनी प्रतिक्रया देते हुए कहा- गूगल की स्थापित मानक नीतियां ऑनलाइन कैसिनो चलाने की पक्षधर नहीं है और ना ही इससे जुड़े किसी ऐप का हम समर्थन करते है। अगर कोई वेबसाइट या ऐप यूजर को किसी ऐसे वेबस्पेस पर ले जाती है जहां वर्चुअल कैसिनों, ऑनलाइन गैम्बलिंग (Online gambling), टूर्नामेंट खेल नकद पुरस्कार देने का दावा किया जाता हो। ये सभी वेब एक्टीविटी (Web activity) गूगल गाइडलाइंस का उल्लंघन करती है। गूगल ना ही ऐसा करने की अनुमति देता है और ना ही इन्हें एन्डोर्स करता है। हाल ही में पेटीएम ने फैंटेसी क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरूआत की थी। जिसके ज़वाब में गूगल को ये कदम उठाना पड़ा।
मिल रही रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल की ओर से ये अधिकारिक जानकारी paytm डेवलपर कंपनी को दे दी गयी है। पेटीएम ने मामले पर ट्विट के द्वारा प्रतिक्रिया देते हुए कहा- पेटीएम की ऐंड्रॉयड ऐप गूगल प्ले स्टोर पर नए डाउनलोड्स या अपडेट्स के लिए अस्थायी तौर पर उपलब्ध नहीं है। इसे जल्द ही दुबारा बहाल किया जायेगा। सभी उपभोक्ताओं/ग्राहकों का पैसा पूरी तरह सुरक्षित है। जिन लोगों के मोबाइल में पेटीएम इंस्टॉल है वो पहले की तरह सामान्य रूप से काम करता रहेगा।
गौरतलब है कि Paytm को चीनी मल्टीनेशनल कंपनी अलीबाबा ग्रुप (Chinese Multinational Company Alibaba Group) से फडिंग हासिल हुई है। साथ ही इसमें अलीबाब ग्रुप की हिस्सेदारी भी है। उम्मीद है कि जल्द ही Google और paytm मिलकर ये विवास सुलझा लेगें ताकि नये यूजर्स को आने समय में कोई दिक्कत ना हो। अगर Paytm के लिए हालात जल्दी सामान्य नहीं हुए तो उनके कारोबार पर करारा झटका लगना तय है।