IAF Chopper Crash: हेलीकॉप्टर हादसे के आखिरी ज़िन्दा बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने भी तोड़ा दम

न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): तमिलनाडु हेलिकॉप्टर हादसे (IAF Chopper Crash) में एकमात्र ज़िन्दा बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने आज (15 दिसम्बर 2021) अस्पताल में दम तोड़ दिया। उनका बेंगलुरु के कमांड अस्पताल में इलाज चल रहा था। बता दे कि उन्हें वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल (Military Hospital of Wellington) से पिछले गुरुवार (9 दिसम्बर 2021) को वायु सेना कमान अस्पताल (Air Force Command Hospital) में ट्रांसफर कर दिया गया था। जहां ग्रुप कैप्टन के मेडिकल हालातों को स्थिर बताया गया।

इस मामले पर वायुसेना ने ट्विटकर लिखा कि- भारतीय वायुसेना के बहादुर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Group Captain Varun Singh) के निधन की सूचना देते हुए गहरा दुख हो रहा है। उन्होनें आज सुबह दम तोड़ दिया, वो 8 दिसंबर को हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गये थे। भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) गहरी संवेदना व्यक्त करता है और शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है।”

बता दे कि कुन्नूर के पास Mi-17V5 हेलीकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका समेत 11 सशस्त्र बल के जवान शहीद हो गये थे। ग्रुप कैप्टन को हाल ही में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा असाधारण वीरता के कार्य के लिये शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था।

बीते शुक्रवार को जनरल रावत, उनकी पत्नी और उनके रक्षा सहायक ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर के पार्थिव शरीर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बरार स्क्वायर श्मशान घाट में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More