न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Polls 2022) के लिये हाई-वोल्टेज राजनीतिक प्रचार गुरूवार (30 नवंबर 2022) को थमने के बाद अब प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद होने जा रही है। भाजपा (BJP) ने 27 सालों तक सूबे की सत्ता पर शासन किया है, सत्ता पर अपनी पकड़ बनाये रखने में उसे खासा भरोसा है, जबकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सत्ता काबिज होने के लिये एंटी-इनकंबेंसी, मंहगाई और बेरोजगारी (Inflation And Unemployment) जैसे मुद्दों को हवा देकर गुजरात के सिंहासन पर काबिज होना चाहती है।
पहले दौर के मतदान में दक्षिण गुजरात और कच्छ-सौराष्ट्र (Kutch-Saurashtra) इलाकों के 19 जिलों की 89 सीटों के लिये 788 उम्मीदवार चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं। मतदान सुबह आठ बजे शुरू होगा और शाम पांच बजे समाप्त होगा।
Gujarat Election 2022 Phase 1: ये उम्मीदवार उतरे है मैदान में
खंबलिया (देवभूमि द्वारका जिला) – आप के लिये इसुदन गढ़वी (Isudan Gadhvi), बीजेपी के लिये मुलु अय्यर बेरा, कांग्रेस के लिये विक्रम मैडम
राजकोट पश्चिम (राजकोट) – बीजेपी के लिये मेयर दर्शिता शाह, आम आदमी पार्टी के लिये दिनेश जोशी, कांग्रेस के लिये मनसुखभाई
जामनगर जिला – भाजपा के लिये रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja), कांग्रेस के लिये बिपेंद्रसिंह जडेजा, आप के लिये करसन करमूर
मोरबी जिला – भाजपा के लिये कांतिलाल अमृतिया मोरबी, कांग्रेस के लिये जयंतीलाल जेराजभाई पटेल, आप के लिये पंकज रनसरिया
देवभूमि द्वारका – बीजेपी के लिये पबुभा मानेक, कांग्रेस के लिये मालूभाई कांडो, आप के लिये नकुम लखमनभाई बोघाभाई
तलाला (गिर सोमनाथ जिला) – भाजपा के लिये भगवान बराड़, आप के लिये देवेंद्र सोलंकी, कांग्रेस के लिये मनसिंह डोडिया
कटारगाम (जिला सूरत) – गोपाल इटालिया (Gopal Italia) आप के लिये, कपलेश वरिया कांग्रेस के लिये, विनोदभाई अमरीशभाई मोरदिया बीजेपी के लिये
पोरबंदर (पोरबंदर जिला) – बीजेपी के लिये बाबू बोखिरिया, कांग्रेस के लिये अर्जुन मोढवाडिया (Arjun Modhwadia), आप के लिये जीवन जुंगी
भावनगर ग्रामीण (भावनगर जिला) – परषोत्तम सोलंकी बीजेपी के लिये
अमरेली (अमरेली जिला) – कांग्रेस के लिये परेश धनानी
लाठी (अमरेली जिला) – कांग्रेस के लिए वीरजी थुम्मर
वराछा रोड (सूरत जिला) – अल्पेश कथीरिया आप के लिये