नई दिल्ली (ओंकारनाथ द्विवेदी): हाल ही गुरूग्राम पुलिस (Gurugram Police) ने कहा कि जेल में बंद गैंगस्टर सूबे गुर्जर (Gangster Sube Gurjar) के एक करीबी सहयोगी को टोल प्लाजा ठेकेदार से पैसे वसूलने की कोशिश करने और पीड़ित को अपना ठेका छोड़ने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की शिनाख्त हरबीर के तौर पर हुई और उसके पास से अवैध हथियार भी जब्त किया गया।
घमरोज टोल प्लाजा (Ghamroz Toll Plaza) चलाने का ठेका हड़पने की धमकी देने के आरोप में गिरोह के तीन संदिग्ध गुर्गों को चार दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बुधवार (12 जुलाई 2023) को उनके पास से वारदात में इस्तेमाल की गयी एक एसयूवी और दो बंदूकें जब्त कीं।
पकड़े गये आरोपियों का नाम विक्रम, राकेश और निखिल बताया जा रहा है। तीनों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उन्होनें ये सब गैंगस्टर सूबे गुर्जर के इशारे पर किया। गुर्जर के बेहद करीबी सहयोगी विक्रम ने हाल ही में जेल से रिहा हुए हरबीर ने ये काम सौंपा था।
क्राइम टीम ने मंगलवार (11 जुलाई 2023) को हरबीर को हिरासत में लिया था। मामले को लेकर सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) वरुण दहिया ने कहा कि, “वारदात में हरबीर मुख्य आरोपी था जिसने टोल ठेका हड़पने और रंगदारी मांगने की प्लानिंग बनायी थी। हम उससे पूछताछ कर रहे हैं।”