न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): मध्य प्रदेश में शहडोल के एक थाना परिसर में कथित तौर पर गुटखा थूकने (Spitting Gutkha) के आरोप में मध्य प्रदेश में चार पुलिस कर्मियों को लाइन हाज़िर किया गया। इस मामले में पर शहडोल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मुकेश वैश्य ने कहा कि, “चेतावनी देने के बावजूद चार पुलिस कर्मियों सब इंस्पेक्टर नंद कुमार कछवाहा, अतिरिक्त सब इंस्पेक्टर दिनेश द्विवेदी, एएसआई देवेंद्र सिंह और हेड कांस्टेबल प्यारे लाल ने गुटखा खाकर थाना परिसर (Police Station) में थूका”
उन्होंने आगे कहा कि, "उन्हें पुलिस थाने के परिसर में अनुशासनहीनता और गंदगी फैलाने के आरोप में पुलिस लाइन में हाज़िर कर दिया गया है।" फिलहाल मामले की जांच की जा रहा है। माना जा रहा है कि स्थानीय पुलिस महकमा चारों पुलिसकर्मियों के खिलाफ उचित विभागीय कार्रवाई (Departmental Action) के तहत आंतरिक जांच बैठा सकता है। बताया ये भी जा रहा है कि इस बारे में पहले भी आरोपी पुलिस वालों को चेता दिया गया था। बावजूद इसके उन्होनें लापरवाह रवैया अख़्तियार किया।