हेल्थ डेस्क (यामिनी गजपति): स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के सरकारी सूत्रों के हवाले से सामने आ रहा है कि H3N2 इन्फ्लूएंजा की वज़ह से देश में दो मौतें दर्ज की गयी हैं। इसके तहत कर्नाटक (Karnataka) में एक मौत और हरियाणा (Haryana) में दूसरी मौत दर्ज की गयी।
देश में अब तक H3N2 इन्फ्लूएंजा के कुल 90 मामले और H1N1 के आठ मामले सामने आये हैं। सूत्रों के मुताबिक भारत में अब तक आबादी के बीच घूम रहे इन दो तरह के इन्फ्लुएंजा वायरस (Influenza Virus) का पता लगाया गया है।
कर्नाटक में एक मौत कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर (karnataka Health Minister K Sudhakar) की ओर से नागरिकों को आश्वासन दिये जाने के कुछ ही दिनों बाद हुई। स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने अपने संबोधन में कहा था कि, कर्नाटक में इन्फ्लूएंजा ए एच3एन2 प्रकार के वायरस के संक्रमण से घबराने की कोई जरूरत नहीं है।