नई दिल्ली (शौर्य यादव): कुपवाड़ा (Kupwara) जिले के हंदवाडा (Handwara) में अदम्य साहस और शौर्य का परिचय देते हुए भारत माता के पाँच सपूत शहीद हो गये। 21 राष्ट्रीय राइफल्स (21 National Rifles) को जानकारी मिली कि लश्कर-ए-तैय्यबा (Lashkar-e-Taiba) का टॉप कमांडर हैदर (Haidar) इलाके में छिपा हुआ है। खब़र मिलते ही 19 गार्ड्स के कर्नल आशुतोष शर्मा ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त ऑप्रेशन चलाया। सुरक्षा बलों की आंतकियों के साथ मुठभेड़ तकरीबन 7-8 घंटे चली।
इस दौरान कर्नल आशुतोष शर्मा (Colonel Ashutosh Sharma), मेजर अनुज सूद (Major Anuj Sood), नायक राजेश (Nayak Rajesh), नायक दिनेश (Nayak Dinesh) और जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir) पुलिस के सब-इंस्पेक्टर शकील काजी (Shakil Qazi) शहीद हो गये। भारी बारिश और गोलीबारी के बीच सेना के दूसरी टीम कर्नल से सम्पर्क नहीं कर पायी। शहीद होने से पहले कर्नल आशुतोष शर्मा और उनकी टीम ने उस परिवार को सकुशल बचा लिया। जिनके घर आतंकी छिपे थे। ज़वाबी कार्रवाई में दो आंतकियों को ढेर कर दिया गया।
शहीद हुए सभी ज़वानों को आप हमारे माध्यम से श्रद्धाजंलि दे सकते हैं। शहीदों के परिवार तक अपने शब्दों में श्रद्धाजंलि अर्पित करने के लिए नीचे दिए गये कमेंट सेक्शन में सन्देश भेंजे। आपके सन्देश उनके परिवार तक हम ज़रूर पहुंचाएंगे। Trendy News Network की पूरी टीम की ओर से भावभीनी श्रद्धाजंलि—