Hanuman Chalisa Controversy: बढ़ा हनुमान चालीसा विवाद, शिवसैनिकों ने किया सांसद नवनीत राणा के खिलाफ प्रदर्शन

न्यूज डेस्क (देवांगना प्रजापति): Hanuman Chalisa Controversy: शिवसेना कार्यकर्ताओं ने आज (23 अप्रैल 2022) अमरावती के सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा (MP Navneet Rana and MLA Ravi Rana) के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, जिन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर “हनुमान चालीसा” का पाठ करने का हाल ही में ऐलान किया था। एमपी-एमएलए दंपत्ति की योजना का नाकाम करने के लिये पार्टी कार्यकर्ता मातोश्री (Matoshree) के बाहर भी जमा हो गये। इस बीच किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था के हालातों को बिगड़ने से रोकने के लिये सीएम आवास के पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी।

मुंबई में ‘मातोश्री’ के बाहर शिवसेना नेता किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar) ने कहा कि, ‘हम इंतजार कर रहे हैं, हम अपने सामने हनुमान चालीसा करेगें। हम उन्हें सबक सिखाने का इंतजार कर रहे हैं।’ इससे पहले बीते शुक्रवार (22 अप्रैल 2022) को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 149 के तहत नोटिस जारी किया, जो पुलिस को संज्ञेय अपराधों को रोकने के लिये कदम उठाने की मंजूरी देता है।

इससे पहले रवि राणा ने कहा था कि, “मैंने उद्धव ठाकरे से हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान चालीसा का पाठ करने की गुज़ारिश की थी। सीएम विदर्भ क्षेत्र (Vidarbha Region) में नहीं आते हैं। वो दो साल से मंत्रालय नहीं आये हैं। महाराष्ट्र में इन सभी समस्याओं के साथ मैंने उनसे पूछा हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिये। उद्धव ठाकरे हिंदुत्व (Hindutva) को भूल गये हैं।”

उन्होंने कहा, हम शनिवार सुबह नौ बजे मातोश्री जायेगें। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS- Maharashtra Navnirman Sena) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thakrey) ने पहले राज्य सरकार से मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिये कहकर विवाद खड़ा कर दिया था, साथ ही चेतावनी दी थी कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो उनकी पार्टी के सदस्य “हनुमान चालीसा” का पाठ करने के लिये जगह- जगह लाउडस्पीकर लगायेगें।

मामले पर मनसे सुप्रीमो ने कहा था कि- “मस्जिदों में लाउडस्पीकर 3 मई तक बंद कर दिये जाने चाहिए। नहीं तो हम लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा चलायेगें। ये सामाजिक मुद्दा है, धार्मिक नहीं। मैं राज्य सरकार से कहना चाहता हूं, हम इस मुद्दे पर पीछे नहीं हटेंगे।”

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More