Hanuman Chalisa Controversy: एनसीपी नेता फहमीदा हसन ने पीएम मोदी के घर के बाहर सर्वधर्म प्रार्थना करने की मंजूरी मांगी

न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): Hanuman Chalisa Controversy: महाराष्ट्र में चल रहे हनुमान चालीसा विवाद के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP- Nationalist Congress Party) मुंबई उत्तर जिला कार्यकारी अध्यक्ष फहमीदा हसन खान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को  23 अप्रैल को खत लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोक कल्याण मार्ग (Lok Kalyan Marg) स्थित आवास के सामने हर धर्म की पूजा करने की मंजूरी मांगी। खत में उन्होनें लिखा कि-  “मैं कांदिवली मुंबई महाराष्ट्र की फहमीदा हसन खान आपसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के सामने नमाज पढ़ने, हनुमान चालीसा, नवकार मंत्र, गुरु ग्रंथ और नोवेना का पाठ करने की मंजूरा देने का अनुरोध करती हूं। कृपया मुझे तारीख और वक़्त बतायें।

बता दे कि अमरावती के लोकसभा सांसद नवनीत राणा (Lok Sabha MP Navneet Rana) और उनके पति रवि राणा जो कि विधायक हैं, ने बीते शनिवार (23 अप्रैल 2022) को राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) के निजी आवास मातोश्री (Matoshree) के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था। हालांकि एमपी-एमएलए दंपति अपनी योजना को अंजाम नहीं दे सके क्योंकि उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया, जिसके बाद स्थानीय अदालत ने उन्हें 14 दिनों के लिये न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

खुद से बनाये वीडियो में राकांपा नेता फहमीदा हसन खान (NCP leader Fahmida Hassan Khan) ने कहा कि बतौर सांसद के रूप में नवनीत राणा को मुद्रास्फीति, बेरोजगारी और लोगों के कल्याण से जुड़े अन्य मुद्दों पर बात करनी चाहिए थी। अगर धार्मिक एजेंडा देश की प्रगति में मदद करता है और मुद्रास्फीति, बेरोजगारी और भुखमरी को कम करता है तो मैं भी ऐसी गतिविधियों में हिस्सा लेना चाहूंगी,”

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुलुंड विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक मिहिर कोटेचा ने कहा कि राकांपा नेता को मंजूरी मांगने का अधिकार है और वो धार्मिक प्रार्थना कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि, “हनुमान चालीसा (हनुमान चालीसा का पाठ) पर कोई राजनीति नहीं है। ये भक्ति की बात है।”

घाटकोपर पूर्वी विधानसभा सीट (Ghatkopar East assembly seat) से भाजपा विधायक पराग शाह (MLA Parag Shah) ने कहा कि, ”जो कोई भी नमाज पढ़ना या हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहता है, वो ऐसा कर सकता है। भारत की संस्कृति किसी को भी अपने धर्म का पालन करने से नहीं रोकती। वो घर पर जो चाहें कर सकते हैं।”

इस बीच नवनीत राणा और रवि राणा बीते रविवार (24 अप्रैल 2022) को अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। एमपी-एमएलए दंपति की अर्जी पर अदालत 29 अप्रैल को सुनवाई करेगी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More