Haridwar Kumbh 2021: कुंभ के लिये केन्द्र सरकार से उत्तराखंड़ को मिली 325 करोड़ रूपये की खास मदद

न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने हरिद्वार कुंभ 2021 (Haridwar Kumbh 2021) के लिये उत्तराखंड सरकार को 325 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। जिसे आज से जारी किया जायेगा। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने एक बयान में कहा कि मसूरी शहर की जलापूर्ति योजना के पुनर्गठन के लिए 80 करोड़ रुपये की राशि को भी मंजूरी दी गयी है। इस बीच वित्त मंत्रालय ने “पूंजी व्यय के लिए राज्यों को विशेष सहायता योजना” के तहत उत्तराखंड को दूसरी किस्त के तौर पर 112 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि को मंजूर दी। मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक इसके तहत उत्तराखंड को अब तक 675 करोड़ रुपये जारी किये गये है।

वित्तीय स्वीकृति के लिये केंद्र के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा, उत्तराखंड प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और केंद्र सरकार के समर्थन के साथ विकास की ओर लगातार आगे बढ़ रहा है। उत्तराखंड में गंगा नदी के किनारे स्थित हरिद्वार कुंभ में एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक तीन ‘शाही स्नान’ 12, 14 अप्रैल और 27 को होगें। कुंभ हर चार साल में नासिक, हरिद्वार, प्रयागराज और उज्जैन आयोजित किया जाता है।

कुंभ की सुरक्षा के लिए 10,000 से ज़्यादा अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। जिनमें केन्द्रीय पुलिस रिजर्व बल (CRPF) और इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवान शामिल है। साथ ही राज्य पुलिस सुरक्षा के साथ-साथ COVID-19 प्रोटोकॉल का सख़्ती से पालन करने के लिए जुटी हुई है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More