न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने बीते बुधवार (18 अगस्त 2021) को ऐलान किया कि उसने ‘गोरखधंधा’ शब्द के इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। इस शब्द का इस्तेमाल आमतौर पर अनैतिक प्रथाओं और गैर कानूनी कामों (Unethical practices and illegal acts) को बताने के लिये होता है।
हाल ही में गोरखनाथ समुदाय (Gorakhnath community) के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर इस शब्द का इस्तेमाल करने पर पाबंदी लगाने की आग्रह किया था, जिसे सीएम खट्टर ने तुरंत मान लिया। प्रतिनिधिमंडल सदस्यों (Delegation Members) के मुताबिक ये शब्द संत गोरखनाथ के अनुयायियों की भावनाओं को आहत करता है।
इस फैसले पर आधिकारिक बयान जारी किया गया जिसके मुताबिक प्रतिनिधिमंडल सदस्यों की मुलाकात और उनकी अपील को ध्यान में रखते हुए ये प्रशासनिक फैसला (Administrative Decision) लिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु गोरखनाथ संत थे और किसी भी राजभाषा, भाषण या किसी भी संदर्भ में इस शब्द का प्रयोग उनके अनुयायियों की भावनाओं को आहत करता है, इसलिए किसी भी संदर्भ में इसके इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध (Sanctions) लगा दिया गया है।