न्यूज डेस्क (प्रभास सोबती): हरियाणा के भिवानी जिले (Bhiwani district of Haryana) के दादम खनन क्षेत्र में आज (1 जनवरी, 2022) हुए भूस्खलन में कम से कम 2 लोगों की मौत हो गयी, जिसमें कम से कम आधा दर्जन डंपर ट्रक और कुछ मशीनें दब गयी। फिलहाल मारे गये लोगों की अभी भी पहचान की जा रही है और कई लोगों के अभी भी खनन स्थल पर फंसे होने की आशंका है। तोशाम पुलिस स्टेशन (Tosham Police Station) के इंस्पेक्टर सुखबीर के मुताबिक घटना में कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी है। बचाव कार्य जारी है।
घटना पर दुख ज़ाहिर करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Chief Minister Manohar Lal Khattar) ने ट्वीट कर लिखा कि, “भिवानी में दादम खनन इलाके में दुर्भाग्यपूर्ण भूस्खलन हादसे से दुखी हूं। मैं त्वरित बचाव अभियान सुनिश्चित करने और घायलों को तुरन्त मदद सुनिश्चित करने के लिये स्थानीय प्रशासन (local administration) के साथ लगातार संपर्क में हूं।
घटना स्थल पर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल (Haryana Agriculture Minister JP Dalal) भी पहुंचे। दलाल ने कहा कि, “कुछ लोगों की मौत हो गयी है। मैं फिलहाल सटीक आंकड़े नहीं दे सकता। मौके पर डॉक्टरों की एक टीम आ गयी है। हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाने की कोशिश करेंगे।”