न्यूजफ डेस्क (शौर्य यादव): केएमपी एक्सप्रेसवे, Haryana: हरियाणा के कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार-शुक्रवार (18-19 मई 2022) की देर रात एक ट्रक ने सो रहे 14 मजदूरों को कुचल दिया। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 11 लोग गंभीर तौर पर जख़्मी हो गये। हादसे के बाद ट्रक भी पलट गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी पीड़ित असौदा टोल गेट (Asoda Toll Gate) के पास सड़कों की मरम्मत कर रहे थे। वो देर तक काम करते थे और एक तरफ रोड़ पर ही सो जाते थे। तड़के सुबह होते ही एक ट्रक उनके ऊपर चढ़ गया और पलट गया।
पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है। घायलों को इलाज के लिये पीजीआई रोहतक (PGI Rohtak) भेजा गया है। एक घायल शख़्स को बहादुरगढ़ ट्रॉमा सेंटर (Bahadurgarh Trauma Center) में भी भर्ती कराया गया है। फिलहाल मामले की पुलिसिया जांच चल रही है। पुलिस की एक टीम मौका ए वारदात के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।