न्यूज डेस्क (एकता सहगल): अप्रैल से शुरू होने वाले आगामी रबी सीजन 2021-22 के दौरान किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar) ने बीते मंगलवार को कहा कि, अगर किसानों को उनकी फसलों के दाम देने में देरी हुई तो उन्हें लगभग 9 प्रतिशत ब्याज (बैंक दर और एक प्रतिशत) का भुगतान किया जायेगा। आगामी खरीद सत्र में लगे अधिकारियों की समीक्षा बैठक (Review Meeting) के दौरान, सीएम ने कहा कि भुगतान सीधे किसानों के वेरिफाइड बैंक अकाउंट में किए जायेगें।
उन्होंने आगे कहा कि, “किसानों को उनकी उपज का भुगतान निर्धारित समय अवधि के भीतर करना होगा। भुगतान में किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसानों को समय पर भुगतान किया जाये, ये सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदारियां तय की जानी चाहिए।” बैठक के दौरान, मुख्यमंत्री ने फसलों की सुचारू खरीद के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री खट्टर ने संबंधित विभागों और खरीद एजेंसियों को निर्देश दिया कि वे ये सुनिश्चित करें कि किसानों को राज्य भर में विभिन्न मंडियों में अपनी उपज बेचते समय किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।
आसान फसल बिक्री और किसानों की सुविधा पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि, एडवांस शेड्यूलिंग स्कीम बनाकर परेशानी रहित और समय पर खरीद सुनिश्चित की जानी चाहिए ताकि किसानों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। पिछले साल की तरह COVID-19 मामलों में एकाएक उछाल को देखते हुए, परेशानी मुक्त खरीद सुनिश्चित करने के लिए खरीद केंद्रों की जरूरी तादाद भी बढ़ाई जानी चाहिए। गेहूं और सरसों की खरीद 1 अप्रैल से शुरू होगी, वहीं दूसरी फसलों की खरीद 10 अप्रैल से शुरू की जायेगी।
उन्होंने मंडी प्रणाली को मजबूत करने से जुड़े दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि, मंडियों में मजदूरों की उपलब्धता के लिए समय पर व्यवस्था करने के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में तौल तराजू, जूट की बोरियों और सिलाई मशीनें भी सुनिश्चित की जानी चाहिए। मंडियों से फसलों के उठाने के लिए वक्त रहते बेहतरीन ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक चैन की प्रणाली तैयार की जाना चाहिये। अगर कोई ट्रांसपोर्टर 48 घंटों के भीतर फसलों को लोड कर ले जाने में नाकाम रहता है तो तुरन्त ही दूसरी वैकल्पिक परिवहन व्यवस्था (Alternative transport system) के साथ तैयार रहना होगा।