न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): निकिता हत्याकांड के बाद हरियाणा में लव जेहाद (Love Jihad) के खिलाफ आवाजें काफी तेजी से बुलन्द हुई है। अब जल्द ही इसकी गूंज विधानसभा भवन में सुनाई देगी। जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गयी है। प्रदेश सरकार अब लव जिहाद के खिलाफ कड़े कानूनी प्रावधान बनाने की तैयारी में है। जिसे लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने कवायदें तेज कर दी है। विधानसभा के अगले सत्र की बैठक में इस प्रस्ताव को अमली जामा पहनाने के लिए पटल पर पेश कर दिया जायेगा। हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर (Chief Minister Manohar Lal Khattar) ने सूबे में लव जिहाद की बढ़ती वारदातों में काफी चिंता और नाराज़गी ज़ाहिर की थी।
मुख्यमंत्री की देखरेख में इस कवायद पर गंभीरता से काम चल रहा है। मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने निकिता हत्याकांड की खुली आलोचना की। उनके मुताबिक, हरियाणा सरकार (Government of Haryana) इस तरह के मुद्दों पर लगाम कसने के लिए काफी गंभीर है। जिसके लिए अब लव जिहाद पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए नया कानून बनाया जा रहा है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में लव जिहाद पर नकेल कसने वाले कानूनों के आधार पर ही इस नये कानून की बुनियाद रखी जायेगी।
इस दौरान उन्होनें सूबे की कानून व्यवस्था को और ज़्यादा पुख़्ता करने की बात कही। प्रदेश मे फैले नकली शराब के नेटवर्क और भष्ट्राचार पर कारगर ढंग से कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया। इसके साथ ही उन्होनें प्रदेश में फैले जेजे कलस्टर के तहत 2600 अवैध कॉलोनियों के नियमित करने की बात कही।