न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): Haryana Violence: गुरुग्राम पुलिस ने आज (3 अगस्त 2023) बताया कि मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने कल (2-3 अगस्त 2023) रात हरियाणा के नूंह जिले (Nuh District) के ताउरू में दो पूजा स्थलों पर मोलोटोव कॉकटेल (पेट्रोल बम) फेंके। उन्होंने बताया कि बुधवार रात करीब 11:30 बजे हुई इस वारदात में कोई घायल नहीं हुआ। एक धार्मिक स्थल विजय चौक के पास है, जबकि दूसरा पुलिस स्टेशन के पास है। पेट्रोल बम की जद में आकर धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुँचा है।
पुलिस ने बताया कि वारदात की जानकारी मिलते ही दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि पलवल जिले (Palwal District) के मीनार गेट बाजार में एक चूड़ी की दुकान को भी अज्ञात हमलावरों ने आग के हवाल कर दिया।
दंगाइयों की भीड़ की ओर से विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के जुलूस को रोकने की कोशिश के बाद सोमवार (31 जुलाई 2023) को नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर नूंह और पलवल दोनों जिलों में निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है। भीड़ ने एक मौलवी की हत्या कर दी, एक होटल में आग लगा दी और दुकानों में तोड़फोड़ की, नूंह में शुरू हुई सांप्रदायिक हिंसा मंगलवार को पड़ोसी जिले गुरुग्राम में भी फैल गई।
हरियाणा सरकार (Government of Haryana) के मुताबिक हिंसा में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है, 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 90 लोगों को हिरासत में लिया गया है।