न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): Hate Speech: कोच्चि साइबर पुलिस ने वसीम अल हिकामी (Wasim Al Hikami) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अभियुक्त मुस्लिम मौलवी (Muslim cleric) और मलप्पुरम जिले के कोंडोट्टी (Kondotti of Malappuram District) का रहने वाला बताया जा रहा हैं। पुलिस ने पाया कि वसीम अल हिकामी ने सोशल मीडिया के जरिये भड़काऊ/नफरती भाषण दिये थे, जो कि साम्प्रदायिक सद्भाव और कानून व्यवस्था के लिये बड़ा खतरा हो सकता है।
एफआईआर में आरोप लगाया गया कि वसीम अल हिकामी ने ईसाई धार्मिक भावनाओं और ईसा मसीह (Jesus Christ) के खिलाफ अपमानजनक बयान दिये थे। पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 153-ए, 295-ए और 505 के तहत मामला दर्ज किया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के पूर्व राष्ट्रीय सचिव अनूप एंटनी (Anoop Antony) की शिकायत पर एर्नाकुलम (Ernakulam) के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट के निर्देश पर ये मामला दर्ज किया गया।
दर्ज एफआईआर के मुताबिक क्रिसमस के संबंध में ईसाई धार्मिक भावनाओं और ईसा मसीह के खिलाफ आपत्तिजनक भाषण 24 दिसंबर, 2021 को आरोपी द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। इसमें ये भी आरोप लगाया गया था कि उसने ईसा मसीह के जन्म को लेकर अपमानजनक बयान दिये थे। इसी साल जनवरी महीने में कोट्टायम जिले (Kottayam District) की साइबर अपराध पुलिस ने इसी अपराध में हाबिल फ्रांसिस (Abel Francis) नाम के एक शख़्स की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था।