Hathras Case: आज कि सुनवाई हुई ख़त्म, अगली सुनवाई 2 नवम्बर को होगी

न्यूज़ डेस्क (नई दिल्ली): यूपी के हाथरस केस (Hathras Case) में अलाहाबाद कोर्ट में आज कि सुनवाई फिलहाल ख़त्म हो गई है। सोमवार को अलाहाबाद कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने पीड़ित परिवार और मामले में लापरवाही बरतने वाले अफसरों के बयान दर्ज किये है।

सोमवार को दोपहर के बाद हुई सुनवाई के दौरान पीड़ित परिवार के पांच सदस्यों के साथ सरकार कि ओर से प्रदेश के डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी, अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी और हाथरस के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे।

अलाहाबाद कोर्ट (Allahabad Court) की लखनऊ खंडपीठ के जस्टिस पंकज मित्तल (Pankaj Mittal) और राजन रॉय (Rajan Roy) के सामने सबके बयान दर्ज किये गये जिसके बाद अगली सुनवाई के लिए 2 नवम्बर की तारीख दी गई है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More