न्यूज़ डेस्क (प्रियंवदा गोप): रोहतक की सुनारिया जेल में लड़की के साथ दुष्कर्म करने और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के सिलसिले में सजा काट रहे कथित धर्म गुरू गुरमीत राम रहीम (Ram Rahim) ने अपने अनुयायियों और मां के नाम चिट्ठी लिखी। कथित धर्मगुरू ने अपनी मां को समय-समय पर दवाइयां लेने और नियमित मेडिकल जांच की हिदायत देते हुए, भरोसा दिलाया कि जल्द ही वह जेल से छूट कर उनका पूरा इलाज करवाएगा। डेरा अनुयायियों को संबोधित करते हुए राम रहीम ने लिखा कि- सभी लोगों को ईश्वर कोरोना (Corona) से बचाए, इसके लिए मैं रोजाना प्रार्थना करता हूं। आप सभी लोग राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन के आदेशों का पालन करें। जरूरत पड़ने पर रक्तदान शिविर लगाएं। लोगों की मदद करते वक्त खुद का भी ध्यान रखें।
इसके साथ ही चिट्ठी में इम्यून सिस्टम मजबूत करने के लिए राम रहीम ने डेरा अनुयायियों को कुछ घरेलू नुस्खे भी बताएं। डेरा समर्थकों को स्थानीय प्रशासन से इजाजत मंगाकर कोरोना संकट से ग्रस्त लोगों की सेवा करने के लिए भी कहा। ये पहला मौका है जब गुरमीत राम रहीम में सजा के दौरान खुली चिट्ठी लिखी। 25 अगस्त साल 2017 से ही वो जेल में सजा काट रहा है। हालांकि बीते 22 मार्च को राम रहीम को अपने परिवार से मुलाकात करना के लिए जेल प्रशासन से इजाजत मिली थी। लेकिन जनता कर्फ्यू के कारण ये मुलाकात स्थगित हो गई। जेल के कायदे के मुताबिक किसी भी कैदी को हफ्ते में एक बार चिट्ठी लिखने का अधिकार है।