Health Tips: केले का फूल कर सकता है आपकी कई सारी समस्याओं को दूर

हेल्थ डेस्क (मोनी): Health Tips – आज के समय में हर दूसरा इंसान त्वचा और बालों की समस्यां से परेशान हैं और इसके समाधान के लिए नए नए तरीकों को अपनाता हैं। इस समस्यां से छुटकारा पाने के लिए बजार में कई तरह के प्रोडक्ट्स आते हैं लेकिन प्राकृतिक दवा ही सबसे अच्छे परिणाम दिखाती हैं। जैसा कि आप सब जानते है कि केला (Banana) हमारी सेहत के लिए कितना लाभकारी होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस तरह केला हमारी सेहत के लिए अच्छा होता है उसी तरह केले का फूल भी हमारी त्वचा और बालों के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। ये भी पढ़ें – बॉलीवुड Drug Case में NCB ने दायर की 30 हज़ार पेज की चार्जशीट, रिया समेत 33 आरोपियों के नाम शामिल

बता दें कि केले के फूल का इस्तेमाल ज़्यादातर मंहगे हेयर सीरम, फेशियल ऑयल, क्रीम और स्क्रब में किया जाता है। केले के फूल में एंटीऑक्सिडेंट एजेंट मौजूद होते हैं, जो बढ़ती उम्र में होने वाली त्वचा से जुड़ी समस्याओं से बचाने में मदद करता है।

झुर्रियां को दूर करेंगा केले का फूल
त्वचा विशेषज्ञों का कहना है कि केले के फूल में एंटीऑक्सिडेंट पाया जाता है, जो कि चेहरे से झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करता है। इसलिए आप केले के फूल को पीसकर अपनी डेली यूज़ वाले मॉइस्चराइजर या नॉर्मल क्रीम में मिलाकर यूज़ कर सकते हैं।

बाल बढ़ाने में मददगार केले का फूल
अगर आप अपने बालों के झड़ने से परेशान हैं तो इससे छुटकारा पाने के लिए आप केले के फूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए पहले केले को मैस कर लें और उसमें पीसे हुए केले के फूल को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपने बालों की जड़ों में अच्छे मसाज़ करें। इस प्रक्रिया को हफ्ते में 2-3 बार दोहराएं, जिससे आपके बाल कुछ ही दिनों में मजबूत और लंबे हो जाएंगे ।

केले के फूल का स्क्रब
त्वचा विशेषज्ञों का कहना है कि जिन स्क्रबों में अखरोट और एप्रीकॉट शामिल होते हैं वो हमारे चेहरे की पतली लेयर को छिल सकती है। ऐसे में जरूरी है कि आप सिर्फ उन्हीं स्क्रब का इस्तेमाल करें जिसमें माइक्रोबीड्स या स्क्रब के छोटे कण हो इसलिए केले के फूल का पाउडर इस्तेमाल करना चाहिए। केले के फूल से बने स्क्रब का इस्तेमाल आप अपने चेहरे और गर्दन पर कर सकते हैं। इस स्क्रब को सिर्फ 10 मिनट लगाकर छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें। इससे आपकी त्वचा पहले से चमकदार और साफ हो जाएंगी।

घाव भरने के काम आता है, केले का फूल
केले का फूल ना केवल लगाने में काम आता है बल्कि खाने में भी काम आता है। इसके सेवन से कई सारी बीमारीयां दूर हो जाती है। इसमें इथेनॉल का अर्क मौजूद होता है, जो घावों को भरने में मदद करता है। ये भी पढ़ें – बॉलीवुड Drug Case में NCB ने दायर की 30 हज़ार पेज की चार्जशीट, रिया समेत 33 आरोपियों के नाम शामिल

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More