Heatwave Alert: रहे सर्तक, उत्तर भारत के कई शहरों में एकाएक बढ़ेगा तापमान

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): Heatwave Alert: उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत इन दिनों भीषण लू की चपेट में है। बीते सोमवार (4 अप्रैल 2022) को पारा 41 डिग्री के पार चला गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक आने वाले दिनों में गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है। आईएमडी ने लू का अलर्ट भी जारी किया है।

अगर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान की बात करें तो अगले 6 दिनों में भंयकर लू चलेगी। अधिकतम तापमान 43 डिग्री को पार करने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिम से गर्म हवायें चल रही हैं, जिससे तापमान में लगातार इज़ाफा हो रहा है।

पाकिस्तान और राजस्थान (Pakistan and Rajasthan) से गर्म हवायें उत्तर प्रदेश पहुंच रही हैं। यही वजह है कि राजधानी लखनऊ (Lucknow) समेत यूपी के तमाम शहरों में अप्रैल में ही लू चलाना शुरू हो गयी है। आने वाले हफ़्तों में गर्मी और बढ़ेगी। आईएमडी के मुताबिक 8 अप्रैल तक तापमान 42 डिग्री तक पहुंच जायेगा। 9 और 10 अप्रैल को भीषण गर्मी पड़ेगी और पारा 43 डिग्री सेल्सियस का आंकड़ा पार कर जायेगा।

बीते सोमवार (5 अप्रैल 2022) को लखनऊ में भीषण लू की स्थिति रही। अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान भी 19 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा। सुबह से ही गर्मी अपने चरम पर थी, सुबह नौ बजे पारा 27 डिग्री पर पहुंच गया। दोपहर 3 बजे आगरा का पारा 41 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा था।

भीषण गर्मी और लू जैसी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने भी दोपहर के समय जब सूरज की किरणें अपने चरम पर हों, घरों से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी। बहुत जरूरी हो तो पानी पीकर और खुद को अच्छे से ढक कर ही घर से बाहर निकलें। खीरा, तरबूज, खरबूजा जैसे मौसमी फल अच्छी मात्रा में खायें।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More