Uttarakhand में अगले 48 घंटों के दौरान भारी बारिश और लैंडस्लाइड की चेतावनी

न्यूज डेस्क (निकुंजा वत्स): मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि उत्तराखंड (Uttarakhand) में भारी से बेहद भारी बारिश 27 अगस्त तक जारी रहेगी। देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, टिहरी और ऋषिकेश समेत उत्तराखंड के कई इलाकों में अगले 24 घंटों में और भारी बारिश होने की पुख़्ता संभावना है।

उत्तराखंड मौसम विज्ञान निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि- इस बीच नदियों का जलस्तर (Water Level) काफी हद तक बढ़ जायेगा। देहरादून में आसन नदी अपने स्तर से 15 फीट ऊपर बह रही है। माना जाता है कि पानी टपकेश्वर मंदिर की दूसरी मंजिल के करीब बह रहा है जो इसके किनारे स्थित है।

बीते मंगलवार (23 अगस्त 2021) देर रात देहरादून में 254 मिमी बारिश हुई, जिससे रिस्पना और बिंदल नदियों में पानी बढ़ गया और कई इलाकों में निचले इलाकों में भारी जलभराव हो गया। आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक ऋषिकेश में (207 मिमी), बागेश्वर (151 मिमी), नरेंद्र नगर (149 मिमी), और कोटद्वार (60 मिमी) वर्षा हुई।

राज्य आपदा प्रबंधन (State Disaster Management) अधिकारियों ने बीते बुधवार (24 अगस्त 2021) को कहा कि देहरादून के बाहरी इलाके में खबडवाला गांव में सतला देवी मंदिर के पास बादल फटने की घटना हुई, जिससे नदियों और नालों में बाढ़ आ गयी। बारिश और बादल फटने के कारण देहरादून के कई इलाकों लोग फंसे हुए हैं।

मौसम विभाग ने 25 अगस्त से 29 अगस्त के बीच संवेदनशील इलाकों में छिटपुट स्थानों पर मामूली से मध्यम दर्जें के भूस्खलन (landslide) और चट्टान गिरने की भी चेतावनी दी है। उत्तराखंड सरकार ने लोगों को बचाने के लिये राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के जवानों को तैनात किया। हाल ही में एसडीआरएफ की टीम ने देहरादून के आईटी पार्क में राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की इमारत में फंसे कई लोगों को बचाया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More