न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): Delhi NCR Rain: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह मध्यम से भारी दर्जे की बारिश हुई, जिससे राजधानी को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने अगले दो घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में मध्यम से भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की भविष्यवाणी की है।
इससे पहले भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 12 घंटों के दौरान दिल्ली में कई इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जें की बारिश (Moderate Rain) की संभावना ज़ाहिर की है। इसी मुद्दे आईएमडी ने ट्वीट कर लिखा कि- “अगले 12 घंटों के दौरान दिल्ली के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश (2 सेमी तक) होने की संभावना है। अगले 12 घंटों के दौरान दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 3-5 सेटींमीटर बारिश होने भी संभावना है।”
मौसम विभाग ने ट्वीट कर बताया किया अगले 2 घंटों के दौरान, “दिल्ली के कई स्थानों पर और आसपास के इलाकों में 20-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज बारिश (heavy rain) और हवायें चलती रहेंगी और मध्यम से भारी बारिश और तेज हवायें चलने के साथ गरज के साथ छींटे पड़ेंगे। एनसीआर (बहादुरगढ़, गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा) कैथल, करनाल, राजौंद, असंध, सफीदों, अगले 2 घंटों के दौरान पानीपत, गोहाना, गन्नौर, सोनीपत, खरखोदा, जींद, रोहतक, हांसी, महम, भिवानी, झज्जर, नारनौल (हरियाणा) शामली, कांधला, बड़ौत, बागपत, मेरठ, स्याना, हापुड़, पहासू, बुलंदशहर (यूपी) यमुनानगर, कुरुक्षेत्र (हरियाणा) गंगोह, जहांगीराबाद (यूपी), देवबंद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, चांदपुर, हस्तिनापुर, खतौली, सकोटी टांडा, दौराला, मोदीनगर, अमरोहा, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, अनुपशाहा के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी।”