न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): आज (16 जुलाई 2022) दोपहर दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) इलाके के कई हिस्सों में बारिश हुई, जिससे उमस और गर्मी से राहत मिली, लेकिन कई इलाकों में जलभराव भी हुआ। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की आशंका जतायी है। नई दिल्ली (New Delhi) के लिये आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र ने ट्विट किया, “अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर और आसपास के कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश जारी रहने की संभावना है।”
कैलाश कॉलोनी, सरिता विहार, बुराड़ी, नोएडा, शाहदरा, नेवादा, गोविंद पुरी और इंडिया गेट (Govind Puri and India Gate) दिल्ली-एनसीआर में कुछ ऐसी जगहें हैं जहां भारी बारिश हुई, जिससे जलभराव की समस्या देखी गयी। कई जगह पानी भरने से ट्रैफिक स्लो दिखा। दिल्ली में बारिश की तस्वीरें साझा करने के लिये लोग सोशल मीडिया पर जमकर फोटो साझा कर रहे है। आईएमडी के सुबह के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में बादल छाये रहने और बारिश की भी संभावना है।
आईएमडी ने आज (16 जुलाई 2022) सुबह कहा था कि, “अगले कुछ दिनों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गरज के साथ बादल छाये रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है।”
मौसम पूर्वानुमानकर्ताओं ने दिन के अधिकतम तापमान के लिये 38 डिग्री सेल्सियस और दोपहर में हल्की बारिश के साथ बादल छाये रहने का अनुमान जताया है, जहां न्यूनतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। बता दे कि सुबह 8:30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता (Relative Humidity) 72 फीसदी रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) के आंकड़े बताते है कि आज दोपहर 1:05 बजे दिल्ली का एक्यूआई (AQI) स्वीकार्य (85) स्तर पर था।